नया हफ्ता, नई फिल्में और नई वेब सीरीज। इस वीकेंड लगेगा मसाला और रोमांस का भरपूर तड़का। अगर आप देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर कुछ फिल्में रिलीज हुई हैं। जिन्हें आप देख सकते है। पढ़े पूरी रिपोर्ट।
अगर बात करें वेब सीरीज की तो ‘काला पाणी’ नामक वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। बता दें यह सीरीज आपके दिल को दहला देगी इसकी कहानी जबरदस्त है और आने वाले समय के लिए यह वेब सीरीज आपको सतर्क भी कर देगी। जानकारी के लिए बता दें कि जियो सिनेमा पर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। जिसमें हर रोज आपके लिए एक नई शॉर्ट फिल्म रिलीज हो रही है। बता दें कुछ दिनों में ‘घुसपैठ’ ‘द कॉमेडियन’ और ‘डॉटर’ जैसी फिल्मे रिलीज हुई हैं।
हर वीक मिलेगा कुछ नया
Netflix हर हफ्ते अपना दमदार कॉन्टेंट लेकर हाजिर हो जाता है। बता दें कि दो दिन पहले वेब सीरीज ‘काला पाणी’ रिलीज हुई है। जिसमें मोना सिंह ने एक डॉक्टर का रोल अदा किया है पर वो कुछ खास लंबा नहीं चली पहले ही एपिसोड में वो दम तोड़ देती हैं। पर वेब सीरीज की कहानी ऐसी है कि आपका दिल दहला देगी। कहानी काफी दिलचस्प है। अगली वेब सीरीज ‘द डेवल ऑन ट्रायल’ हैं। आपको बता दें पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर यह वेब सीरीज बनी है। जिसमें एक बच्चा मर्डर कर देता है और उसपर कोर्ट में ट्रायल चलता है। आखिर में पता लगता है की वो पोजेस्ड था पर क्लाइमैक्स कुछ और ही कहता है। हर हफ्ते ऐसे ही मजेदार वेब सीरीज के साथ बितेगा आपका समय।