"Swara Bhaskar took a dig at vegetarians on Bakrid, being trolled on the internet, read what is the matter here-m.khaskhabar.com"

स्वरा भास्कर ने फिर लिया उड़ता तीर, थाली में चावल और पनीर देख भड़की, कहा-बकरीद पर मत दिखाओ यह सदाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर लंबे समय बाद फिर चर्चा में आई हैं। अभी वह कंगना के थप्पड़ वाले विवाद पर बयान देकर निकली ही थी कि उन्होंने बकरीद के दिन भी उड़ता तीर ले ही लिया l उन्होंने बकरीद पर एक ट्वीट किया जिसके बाद वह विवादों में घिर गई l अपने ट्वीट में उन्होंने शाकाहारियों पर कई सवाल खड़े किए। साथ ही वेजिटेरियन खाने वाले को आराम से रहने को कहा क्योंकि बकरीद है। वहीं लोग स्वरा भास्कर का ट्वीट देखने के बाद पूछ रहे हैं कि वो किस लॉजिक के साथ बात करती हैं कि वेजिटेरियन गाय का दूध लेकर गलत करते हैं और नॉन वेजिटेरियन मांस खाकर सही करते हैं। क्या हैं पूरा मामला आइए जानते हैं? बता दें कि स्वरा भास्कर ने लोगो के वेजिटेरियन होने पर कई सारे सवाल उठाए है l इसी पर उन्होंने एक्स यूजर नलिनी उनागर नाम की फूड ब्लॉगर की फोटो पर कमेंट करके अपनी भड़ास निकाली।

कहां से हुई विवाद की शुरुआत?

नलिनी उनागर नाम की फूड ब्लॉगर हैं l उन्होंने एक शाकाहारी खाने की थाली को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “मुझे वेजीटेरियन होनेपर गर्व है। मेरी प्लेट आँसूओं, क्रूरता, पाप से मुक्त है।”

नलिनी उनागर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ईमानदारी से कहूँ तो… मैं शाकाहारियों की इस आत्मसंतुष्ट आत्म-धार्मिकता को समझ नहीं पाता हूँ। आपका पूरा आहार बछड़े को उसकी माँ के दूध से वंचित करने, गायों को जबरन गर्भवती करने, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बना है। क्या आप जड़ वाली सब्जियाँ खाते हैं? इससे पूरा पौधा नष्ट हो जाता है! कृपया पुण्य संकेत के साथ आराम करें क्योंकि यह बकरीद है!

पति ने भी कहा-फालतू के ओपिनियन मत दिया करो…

बता दें कि पिछले साल बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों को एक प्यारी सी बेटी हुई l हाल ही में खुद स्वरा ने खुलासा किया था कि उन्हें उनके ओपिनियनों की वजह से काम मिलना बंद हो गया है। वहीं उनके शौहर भी उन्हें समझाते हैं कि स्वरा को फालतू के ओपिनियन देने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए बल्कि फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम करने पर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *