17 मई 2023 को मदरहुड क्लब और सिरोना हाइजीन फाउंडेशन के कोलेबोरेशन के तहत पूर्वी दिल्ली स्थित जन संदेश फाउंडेशन की  महिलाओं के बीच मेंस्ट्रुअल कप का वितरण किया गया। इस मेंस्ट्रुअल कप का वितरण  पारदर्शिता एनजीओ के सीमापुरी स्थित सेंटर पर किया गया, जहां लगभग सौ महिलाएं उपस्थित थीं।
मेंस्ट्रुअल कप आम तौर से प्रचलित सेनेटरी पैड का एक बेहतरीन विकल्प है जो कि महिलाओं को  मासिक धर्म के चार दिनों में उन्हें सुविधा तो देता ही है साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में भी सहायक है।जन संदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रमेश पासवान  ने सभी  का स्वागत करते हुए अतिथियों का परिचय करवाया। मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा और को फाउंडर इला पचौरी ने वहां उपस्थित सभी महिला को संबोधित किया और मासिक धर्म संबंधित जानकारी दी। सिरोना हाइजीन फाउंडेशन से आई हुई डाक्टर आरुषि ने वहां उपस्थित  महिलाओं को मेंस्ट्रुअल कप के बारे में जानकारी देने के साथ साथ मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां और शारीरिक रखरखाव के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं के बीच मेंस्ट्रुअल कप का वितरण भी किया गया।
मदर हुड क्लब पिछले दो वर्षों से पिछड़े तबके की महिलाओं और बच्चियों में मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ सेनेटरी पैड का वितरण करता आ रहा है।  मदरहुड क्लब द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम  के अंतर्गत मेंस्ट्रुअल कप वितरण की यह दूसरी सफल ड्राइव थी। ज्ञात हो कि मेंस्ट्रुअल कप रजस्वला महिलाओं के लिए वरदान तो होते ही हैं, साथ ही यह पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने हेतु भी एक उत्तम विकल्प है।

 
		 
