आपको बता दें कि बिहार के कई अलग-अलग जिलों में राम नवमी के अगले दिन शुक्रवार को जमकर हिंसा हुई। वहां के हालतो को देख कर तथा सीएम के गृह जिला नालंदा और रोहतास में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए धारा 144 लागू है। रामनवमी के बाद हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने साजिश की आशंका जताई। उन्होंने कहा हमे जैसे ही इसके बारे पता चला, अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया और साथ ही यह भी कहा कि ये बहुत दुख की बात है l उन्होंने कहा ये किसी ने जानबूझकर किया है तुरंत इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l और इसके बारे में पता लगाया जाए l वहीं, भाजपा ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद कर दिया। इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां किसी को देख कर काम नहीं होता है। केंद्रीय मंत्री हमेशा आते ही रहते हैं और उन्हें सुरक्षा दी जाती है। राज्य सरकार हमेशा अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है। हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं। बाकी लोग (भाजपा) ध्यान न रखे वो अगल बात है l
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह क्यों आ रहे थे और अब क्यों नहीं आ रहे हैं, वे ही बता सकते हैं। पटना स्थित अधिवेशन भवन में बिहार लोक सेवा आयोग के 75वें स्थापना दिवस समारोह के लिए पहुंचे सीएम नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सासाराम में जो भी हुआ, वह सामान्य घटना नहीं है। सीएम ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। ये सब बदमाशी कर रहे हैं। इसमें किसी ने कुछ गड़बड़ किया है। अधिकारी मामले को देख रहे हैं। बिहार में सबकुछ ठीक चल रहा था। इससे पहले कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ था। अब इस तरह की गड़बड़ी कौन कर रहे हैं, यह भी देखा जा रहा है।