योगी का बुल्‍डोजर जब से शुरू हुआ हैं तब से रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं l जी हां, अकबरनगर में हुए बुल्‍डोजर एक्‍शन के बाद भी अभी राजधानी में कई और अवैध कॉलोनियां गिराई जाएंगी l बताया जा रहा हैं कि कुकरैल नदी के किनारे बसाई गई अवैध रहीम नगर और अबरार नगर में भी बुलडोज़र चलेगा l जल्द ही कुकरेल नदी के किनारे यानी सिंचाई विभाग की जमीन पर बने अवैध मकानों पर बुलडोजर चलेंगे l योगी सरकार कुकरेल नदी को जीणोद्धार करने की प्रक्रिया में नदी के आसपास के सभी अतिक्रमण को हटाने की तैयारी में हैं l सिंचाई विभाग की टीम बीते कई दिनों से रहीम नगर और अबरार नगर में सर्वे कर रही थी l सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है और एक-दो दिन के अंदर लिस्ट अवैध मकानों की यानी अतिक्रमण का LDA को सौंप देगी.

आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि अगले एक-दो दिन के अंदर हमें सिंचाई विभाग वह लिस्ट सौंप देगी, जिनके मकान पर बुल्डोजर चलने हैं, यानी जो अवैध रूप से बने हुए हैं पहले हम उन मकान यानि अवैध मकान के मालिकों से बातचीत करेंगे l पीएम आवास योजना के तहत मकान देने को लेकर उनसे बात होगी और फिर करवाई की जाएगी l वहां रह रहे स्थानीय लोगों का भी कहना है कि सिंचाई विभाग की टीम आई है और लगातार सर्वे कर थी हैं l कई लोगो को इस संदर्भ में नोटिस भी दिया गया है l

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अकबरनगर में आज लगातार नौंवे दिन बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है l अकबरनगर के सभी अवैध मकान आज शाम तक तोड़ दिए जाएंगे, यहां 1800 अवैध मकान थे l इन सभी मकानों को मौके पर बिना किसी कंट्रोवर्सी यानी लॉ एंड ऑर्डर खराब हुए बिना LDA ने ध्वस्त कर दिया l जैसे ही आज शाम को सभी मकान टूट जाएंगे उसके बाद मलवा हटाने का काम चलेगा l LDA ने इसके लिए टेंडर कर दिया है l वहीं इंद्रमणि त्रिपाठी बताते हैं कि आज शाम तक अकबरनगर में दोनों अवैध मकान तोड़ दिए जाएंगे l उसके बाद कल से मलवा हटाने का काम जारी रहेगा l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version