मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट ला रहे है। लेकिन बात जब फैंस के फेवरेट सीरियल की आती है तो फैंस सीरियल अपडेट जानने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। ऐसा ही कुछ अनुपमा सीरियल के साथ भी है। सीरियल में आगे कौनसा नया मोड़ आने वाला है और अनुपमा की जिंदगी में कौन -सा बवाल दस्तक देने वाला है। इसे जानने के लिए अनुपमा के फैंस बेताब रहते है। आपको बता दें इसी बीच सीरियल के नए प्रोमो ने फैंस को अगले एपिसोड्स के लिए अति उत्साहित कर दिया है बता दें पाखी का एक्सीडेंट होने की खबर शाह और कपाड़िया फैमिली के पैरों तले जमीन खिसका देगी।
अपकमिंग एपीसोड
आपको बता दें कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा लाडली पाखी घर से गायब हो गयी है। पूरा परीवार जहा पाखी को ढूढने में लगा है तो वही पुरे परीवार को अधिक के ऊपर तगड़ा शक है। आगे आप देखेंगे कि पाखी को लेकर इंस्पेक्टर का स्टेटमेंट आएगा कि सुबह एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया था और उसका हुलिया आपकी बेटी पाखी से मिलता है। इसे सुनकर अनुज और अनुपमा हैरान रह जाएंगे। जबकि वनराज चौक जाएगा। वहीं आगे अनुपमा और पूरा परिवार रोते हुए नज़र आएगा। नए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में हर कोई रोता दिखाई दे रहा है। तो वही वनराज सदमे में नज़र आता है।
बीते कल कि कहानी
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अधिक अपनी चालाकियों से पाखी को अपनी तरफ करने में कामयाब हो गया है। वहीं उसे अपनी मां अनुपमा के खिलाफ भड़का भी रहा है। जबकि रक्षाबंधन के मौके पर अधिक शाह फैमिली के सामने अनुपमा पर पाखी के ऊपर दबाव डालने का इल्जाम भी लगाता है। जिसे सुनकर सभी चौंक जाते है। लेकिन अनुज उसका साथ देता हुआ नजर आता है। हालांकि अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा दिलचस्प होगा जब अधिक का पर्दाफाश होगा। क्या पाखी मिल पायेगी? क्या अधिक कि चाल उसी पर पड़ जाएगी भारी?