बिहार में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होने जा रहा हैं l वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने स्पीकर पद छोड़ दिया है l जिसके बाद स्पीकर की कुर्सी डिप्टी स्पीकर माहेश्वर हजारी ने संभाल ली है l सदन में फिलहाल दोनों तरफ़ के नेता बहस कर रहे हैं l इससे पहले सदन में बजट सत्र की शुरुआत में ही सदन में स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया l सदन में यह प्रस्ताव बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने पेश किया l इसके बाद प्रस्ताव के समर्थन में बहुमत होने के कारण चौधरी ने ये पद छोड़ दिया l
अवध बिहारी चौधरी ने पद छोड़ते हुए कही ये बात
बता दें कि पद छोड़ते समय अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि ”डेढ़ साल तक मैं इस पद पर रहा l सर्वसम्मति से इस आसन पर बैठाया था l मैं मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं, मेरे दल के नेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का भी आभार प्रकट करता हूं l”
“राजनीति आंकड़ों का खेल है l सत्ता आएगी और जाएगी. सदन की सर्वभौमिकता बरकरार रहेगी l आज जो है, वो कल नहीं होगा l मैंने अपने कर्तव्य का पालन किया है l”