बॉलीवुड के “भाई जान” सलमान खान अपने हर अवार्ड्स शो में जान डाल देते है l उनका ये अंदाज अवॉर्ड शो को और ज्यादा दिलचस्प बना देता है l आपको बता दें कि सलमान खान फिल्मो तक ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अपनी बात रखने में संकोच नहीं करते l बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट्स मूवी देने के बाद सलमान खान होस्ट में भी अच्छे से माहौल बनाते है l
इसकी गवाही उनके पॉपुलर शो “बिग बॉस” से मिल सकती है l सलमान खान अपने अवॉर्ड शो को भी ऐसे ही दबंग अंदाज में प्रस्तुत करते हैl आपको बता दें कि सलमान खान एक बार फिर एक अवॉर्ड शो को होस्ट करने जा रहे है l वो हाल ही में इस अवार्ड के लिए हो रही प्रेस कॉन्फरेंस का हिस्सा बने l लेकिन अवार्ड शो होस्ट करने जा रहे सलमान खान ने बॉलीवुड अवार्ड पर ही कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन कर अवार्ड ऑर्गनाइज करने वाले हैरान हो गए l
आपको बता दें कि सलमान खान का अवार्ड में नोकझोंक करने का रिश्ता बहुत पुराना है l पुराने अवार्ड्स की बात करे तो 90s में सलमान खान ने अवार्ड शो को लेकर एक करारा जवाब दिया था l ऐसे ही अब सलमान खान जिस अवार्ड शो को होस्ट करने जा रहे है उसकी पोल खोलनी शुरू कर दी है l सोशल मीडिया पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो वायरल हो रहे है l जिसमे सलमान खान कह रहे है कि बॉलीवुड अवॉर्ड अब उतने जेनुइन नहीं रहे l
सलमान खान ने मीडिया के सामने कहा कि ये नहीं है तो इसको दे दो , उसने परफॉर्म किया उसको दे दो l इस पर सलमान खान आगे कहते है कि जो एक ऑरिजिनैलिटी अवॉर्ड होता है वो अब कहीं खो गया है l परन्तु लोग तब हैरान हुए जब सलमान खान ने इस अवार्ड शो के ऑर्गनाइजर्स में से एक का नाम लेकर कहा इनके करीब कोई है तो उसको अवार्ड पर अवार्ड मिले जा रहे है l ये सब बहुत…… सलमान खान की बात से जब एक जर्नलिस्ट उनसे सहमत होते दिखे तो उन्होंने जोर देकर कहा हां……. हुआ है l
अब आप समझ ही गए होंगे सलमान खान की अवॉर्ड शो से नाराजगी l परन्तु इस नाराजगी के चलते उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है कि जो अवार्ड शो में परफॉर्म करने वाले एक्टर्स के लिए क्रांतिकारी से कम नहीं कहा जा सकता l 2008 में इस बात का खुलासा अनिल कपूर ने किया था l सलमान खान पहले ऐसे एक्टर है जो अवार्ड शो पर परफॉर्म करने के लिए फीस चार्ज करते है l
बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान के शो पर पहुंचे अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा किया था l साथ ही उन्होंने यह भी बताया की शो पर फ्री में परफॉर्म करने वाले पहले एक्टर वो खुद है l जबकि सलमान खान ने इसके लिए फीस चार्ज की थी l काफी सालो से अवार्ड शो से दूर रहे सलमान खान 2013 में पहली बार किसी अवार्ड शो के होस्ट बने थे l अब सलमान खान अवार्ड शो में एक बार फिर से नजर आ रहे है l