लोक सभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी के जौनपुर लोकसभा सीट से बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ा धक्का लगा हैं l उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से अब बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी बदला है। जी हां, बहुजन समाज पार्टी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया है l पार्टी ने निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुकीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट सोमवार को कट गया। अब यहां से श्याम सिंह यादव को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्याम सिंह यादव सोमवार को यानी कि आज नामांकन दाखिल करेंगे l इससे पहले श्रीकला बसपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुकी हैं l
जानकारी के लिए बता दें कि बाहुबली धनंजय सिंह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर निकले हैं l वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने कृपाल सिंह को जौनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है l दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है l बसपा सरकार में बाबू सिंह कुशवाहा मंत्री पद पर रह चुके हैं l
जौनपुर सीट पर छठे चरण में मतदान
गौरतलब है कि जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।