संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन का सोमवार (26 फरवरी) को 14वां दिन है l भारतीय किसान यूनियन (BKU) टिकैत और बीकेयू लोकशक्ति के बैनर तले किसानों के दो और समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी वाले कानून की मांग को लेकर इस सप्ताह नोएडा में दिल्ली की ओर सड़क पर उतरेंगे l खबरों की मानें तो किसान संगठन MSP गारंटी कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर WTO का पुतला जलाएंगे l वहीं दोनों किसान समूह द्वारा शहर में एनटीपीसी नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद आया है l
किसान नोएडा-दिल्ली सीमा की ओर बढ़ेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को BKU ट्रैक्टरों के साथ नोएडा-दिल्ली सीमा की तरफ रुख करेंगे l वहीं BKU टिकैत के अध्यक्ष (पश्चिमी यूपी) पवन खटाना ने कहा कहा है कि ‘हमारी योजना ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर ट्रैक्टरों को खड़ा करने और नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से चिल्ला सीमा की ओर बढ़ने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के साथ मार्च करने की है l’
जानकारी के लिए बता दें कि पवन खटाना ने किसान आंदोलन को लेकर जानकारी दी कि कई गांवों के किसान ग्रेटर नोएडा के टोल प्लाजा पर जुटेंगे l इसके साथ ही TOI को पवन खटाना ने ‘वहां से हम नोएडा के चिल्ला बॉर्डर की ओर बढ़ेंगे l’ नोएडा से किसान सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं l सोशल मीडिया वाट्सएप पर जारी एक वीडियो में खटाना ने कहा कि ‘BKU टिकैत प्रमुख राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर, हमने यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रैक्टर मार्च आयोजित करने का फैसला किया है l’
पवन खटाना ने बताया कि ‘हमारी योजना ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक एक्सप्रेसवे की तरफ ट्रैक्टरों की कतार लगाने और नोएडा की ओर मार्च करने की है l लेकिन हम मार्च के दौरान अनुशासन बनाए रखेंगे l वहीं उन्होंने बताया कि किसानों के विरोध के बारे में अधिकारियों को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इससे प्रस्तावित मार्ग पर यातायात बाधित हो सकता है l’
वहीं दूसरी तरफ TOI को DCP अनिल कुमार यादव ने बताया कि उन्हें किसानों के प्रस्तावित विरोध के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है l उन्होंने कहा है कि ‘एक बार जब वे अपने विरोध की जानकारी साझा करेंगे तो हम व्यवस्था करेंगे l’
टिकैत बोले- दिल्ली दूर नहीं, ट्रैक्टर को दिल्ली जाने में बस थोड़ा ही वक्त लगेगा
बता दें कि सोमवार को टिकैत के ट्रैक्टर नेशनल हाईवे की एक लेन पर कब्जा लेंगे l भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है, “दिल्ली हमसे दूर नहीं है और हमारे टैक्टर की जद में है, ट्रैक्टरों को दिल्ली जाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा l सरकार को किसानों की बात माननी ही पड़ेगी l आंदोलन के सिवाय कोई चारा नहीं है और आंदोलन बड़ा करना ही पड़ेगा या तो सरकार मान जाए या बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे l”