अगले एक साल के भीतर राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता काफी एक्टिव है। इन तीनो राज्यों के बॉर्डर पर बसे आदिवासी पार्टीयो के लिए एक बड़ा वोट बैंक है। इसी साल के मई में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के बाद बीजेपी के नेता ज्यादा एक्टिव हो गये है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसी महीने के अंत में मोदी बांसवाड़ा में जनसभा करेंगे।


गुजरात में विधानसभा चुनाव इसी साल होने है। साल 2023 में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी चुनाव होने वाले है। ऐसे में इन राज्यों के ब्रोडर में रह रहे आदिवासियों का वोटबैंक इस चुनाव में काफी मायने रखता है।
मोदी जी की जनसभा बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में हो सकती है। मानगढ़ राजस्थान और गुजरात के बांसवाड़ा के आनन्दपुरी के पास एक पहाड़ी पर है। यहीं पर मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमाएँ भी मिलती है। ऐसे में मानगढ़ में मोदी की सभा तीनो राज्यों के चुनावी समीकरणों पर काफी प्रभाव डालेगी। यही से वे पूरे आदिवासी समाज को सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा है की मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी इस सभा में शामिल हो सकते है। पूरा कार्यक्रम अभी प्लान किया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version