सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा बदरपुर में होली के हार्दिक अवसर पर शनिवार 16 मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम की संस्थापिका आरती झा हैं l इस कार्यक्रम का उद्घाटन शेर गिल के हाथों किया गया l इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ भारती चौधरी, वंदना चौधरी, अनु मिश्रा, रंजना झा, आंसू झा, बबीता झा और सब सखी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का आयोजन बारात घर ताजपुर पहाड़ी मोलर बंद नजदीकी मेट्रो तुगलकाबाद (बदरपुर) में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे किया गया l इस कार्यक्रम में एक ड्रेस कोड भी रखा गया जिसमें सभी महिलाएं पीयर साड़ी लाल ब्लाऊज लाल चुड़ी पहने नजर आई l इसमें एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जो वंदना झा के नेतृत्व में किया गया l कार्यशाला के लिए आयु सीमा 3 वर्ष से 10 वर्ष रखी गयी l द्वितीय सत्र में झिझीया गीत-नाद संग होली के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l इस कार्यक्रम को “सभ सखी आबी संग संग झुमी ची गाबी” के रूप में प्रस्तुत किया गया l
श्रीमती आरती झा द्वारा संगठित “सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ” बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को अपने परंपरा और संस्कृति को कायम रखने के लिए है । यहां प्रत्येक महिला एक – दूसरे को सखी कहकर संबोधित करती है । इस समूह का विस्तार हो इसलिए अलग -अलग इकाई बनाया गया है । “बदरपुर फरीदाबाद इकाई ” द्वारा आयोजित होली उत्सव ( जोगिरा सरारा) दिनांक 16 मार्च ,शनिवार को ,महाराजा अग्रसेन बारात घर , मोलड़ बंद ,बदरपुर में संपन्न हुआ । इस इकाई की संयोजिका भारती चौधरी और वंदना चौधरी के नेतृत्व में बबीता झा ,चारु मिश्रा , वंदना झा ने कार्यभार लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झिझिया नृत्य , पारंपरिक गीत , कार्यशाला जिनमें बच्चों द्वारा किया गया चित्रकला रहा । महिलाओं को ट्रॉफी और बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया । भोजन की अच्छी व्यवस्था की गई थी ।
अगर बात करें बिहार की होली कि तो बिहार में होली का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता हैं l हाल ही में होली के अवसर पर बिहार स्टेट्स से आए लोगों ने होली समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बिहार की सभी महिलाओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण की सही परिभाषा भी बताई l इतना ही नहीं उन्होंने इस समारोह के जरिए महिलाओं की एकता और क्षमता के बारे में भी दर्शाया l ऐसा कोई कार्य नहीं हैं जो आज के युग की महिलाएं नहीं कर सकती l इसी का सन्देश देते हुए और महिलाओं की शक्ति को दर्शाते हुए इस समारोह का आयोजन किया गया l