आशीर्वाद कंसल्टेंट के द्वारा आने वाली 30 अप्रैल 2023को दुबई में मिस मिसेज इंटरनेशनल👑 वूमेन ऑफ सब्सटेंस का योजना किया जा रहा है आशीर्वाद कंसल्टेंट की फाउंडर मधुर शर्मा और को-फाउंडर अंशु मुद्गल इसे पहले पिचले 5-6 सैलून में मिस मिसेज इंडिया और मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल करता रहता है यह इनका साल में दो इवेंट करने का प्रोग्राम रहता है जिस्मीन एक ही इंडिया में कराटे हैं और दूसरा इंडिया के बहार कराटे हैं तो इस साल दुसरा इंटरनेशनल इंडिया के बहार वाला 30 अप्रैल को दुबई में किया जा रहा है जिस्मीन 40 प्रतियोगी प्रतियोगिताओं ने भाग लिया है और जो अलग-अलग देशों से आए हैं कुछ इंडिया से हैं दुबई से हैं फिलीपींस से हैं लंदन से हैं बहुत सारी कंट्री से लोगों ने पार्टिसिपेट किया है और उसके अलावा दुबई के काफी साड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां भाग लेंगी मीडिया के तौर पर हमारे साथ यहां से मीडिया कंपनी समाचार 24 है और यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए करता है, उसमें महिलाओं की खुशी और उनका सम्मान किया जाता है इस शो के द्वारा हम आशीर्वाद कंसल्टेंट की फाउंडर और को-फाउंडर मधु शर्मा और अंशु मुद्गल का यह प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा महिलायें जो घर में ही रहती हैं उनको आगे लें उनके सपनों को पूरा करें..