पहले ओडिशा का बालासोर फिर बिहार और अब आंध्र प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा हो गया l इस हादसे में मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। 54 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिन्हें अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।
पूरा मामला क्या है ?
यह खबर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से आ रही है कल बीते रविवार (29 अक्टूबर) को दो पैसेंजर ट्रेनों में जोरदार टक्कर हो गई। बता दें इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल बताए जा रहे है। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी है। पहले ओडिशा का बालासोर फिर बिहार और अब आंध्र प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा हो गया l जानकारी के लिए बता दें घटनास्थल पर एनडीआरफ की टीमें रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। इसी बीच रेलवे ने हादसे की वजह बताई है। जिसमें कहा गया है कि ये हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ होगा।
किस वजह से हुआ यह हादसा
29 अक्टूबर की शाम 7 बजे विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच भयंकर भिडंत हो गई। जिसमें कई डिब्बे डीरेल हो गए। पूर्वी तटीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन की टक्कर इंसानी भूल की वजह से हुई होगी। बता दें मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख भी जताया है। हादसा होने के बाद सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राहत-बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है। सीएम रेड्डी ने रेलवे अधिकारियों को स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के साथ कोआर्डिनेट करके तत्काल राहत-बचाव अभियान को तेज करने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किए।