अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने मंगलवार को बताया कि इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव पास होगा। अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा पास कर दिया गया। बता दें अब सबकी निगाहें प्रशासन के आदेश पर टिकीं है जहां से हरी झंडी मिलते ही तालानगरी हरिगढ़ के नाम से पहचानी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा पास कर दिया गया। अब सबकी निगाहें प्रशासन के आदेश पर टिकीं है जहां से हरी झंडी मिलते ही तालानगरी हरिगढ़ के नाम से नै नई पहचान मिल जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल कहा कि अब यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा जहां से हरी झंडी मिलते ही नाम बदल दिया जाएगा। मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन इस प्रस्ताव पर जल्द संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाएगा उन्होंने कहा कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किए जाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही थी जो अब पुरी होते नज़र आ रही है।
योगी आदित्य नाथ ने पहले ही अलीगढ़ को हरिगढ़ माना
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अलीगढ़ पहुंचे थे तो उन्होंने भी इसे हरिगढ़ के नाम से संबोधित किया था तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार जल्द नाम बदल सकती है. अब इस संबंध में नगर निगम से प्रस्ताव पास होने के उम्मीद और बढ़ गई है। बता दें बदलते भारत के साथ अब देश भी बदल रहा है जी हां इससे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फ़ैजाबाद का नाम अयोध्या किया जा चुका है। इसके अलावा अब प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले जा चुके हैं। जिनमे मुगलसराय जंक्शन अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन है. झांसी रेलवे स्टेशन का वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन किया जा चुका है।