उर्फी जावेद जो की अपने अतरंगी पहनावे की वजह से जानी जाती है l इंडिया के साथ बाकी देशो में भी फैशन के लिए पहचाना जाता है l वैसे तो उर्फी अपने पर्सनल थॉट्स अपने फैंस के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है l लेकिन इस बार उर्फी ने जो अपनी पर्सनल जर्नी शेयर की उसे सुन कर सबके होश उड़ जाएंगे l उर्फी जावेद को पता है कि खबरों में कैसे रहा जाता है और उन्हें कैसे संभाला जाता है l यह उर्फी ने ये बचपन से ही सीख लिया था l उर्फी का जीवन बहुत दर्द भरा बीता है l
आपको बता दे कि हाल ही में उर्फी ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि लखनऊ में शॉर्ट्स पहनने वाली लड़कियों को गलत नजरो ने देखा जाता था l मुझे भी रोका गया मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया l फिर मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की l लेकिन दूसरे ही पल मैंने अपने जीवन को दूसरा मौका देने का फैसला किया कि अब “मैं लखनऊ में नहीं रहूंगी l”
क्या है उर्फी के जीवन का बड़ा सच :
उर्फी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वो 15 साल की थी तब किसी ने उर्फी की फोटो एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी थी l उर्फी ने आगे बताया कि यह बस एक नॉर्मल फोटो थी l यह फोटो मैंने ट्यूब टॉप में अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लगायी हुई थी l किसी ने उसे डाउनलोड किया और बिना एडिट किये एडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया l धीरे-धीरे इस बात की खबर मेरे घर तक पहुंच गयी l सब लोगो ने मुझे ब्लेम करना शुरू कर दिया था l “यहां तक की मेरे अपने पिता ने मुझे गन्दी फिल्मो में काम करने वाली कहा l”
उर्फी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि “मैं दिल्ली से भाग गयी उस समय मैं केवल 17 साल की थी l” मैंने अपना गुजारा चलाने के लिए ट्यूशन लेना शुरू किया l बाद में मैंने एक कॉल सेंटर में भी काम किया l मैंने एक टीवी सीरियल भी क्रैक किया और उसके बाद बिगबॉस ओटीटी में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सात दिनों के अंदर ही मुझे वहां से निकाल दिया गया l उसके बाद बहुत स्ट्रगल के बाद मैं यहां तक पहुंची l
उर्फी के फैंस के लिए ये बहुत हैरान करने वाली खबर है कि उर्फी का बचपन से ऐसा कोई सपना नहीं था परन्तु ऊर्फी के साथ हुए हादसे ने उसे ये सब करने के लिए मजबूर किया जिसके बाद अब ये अतरंगी पहनावा उर्फी के लिए शौक बन गया है l