इस समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है प्रदूषण। ऐसे में सभी को फ्रेश हवा की जरूरत है। ताजी हवा न सिर्फ प्रदूषण से बचाएगी, बल्कि दिमाग को भी तरोताजा बनाएगी। इन हालत में घर से बाहर तो ताजी हवा मिलना मुश्किल है, लेकिन घर के अंदर इनडोर प्लांट लगाकर ताजी हवा ले सकते हैं। ऐसे कई पौधे हैं, जिनको लगाने के बाद ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है। इनको आसानी से घर में लगाया जा सकता है। इन्हे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ये कई वर्षों तक हरे भरे रहते हैं। ये पौधे हमें प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से भी बचाते हैं। ऐसे पौधे आपके घर में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ाते हैं।सक्यूलेंट प्लांट ऑफिस में आपकी खुशियों को बढ़ाते हुए काम में मन लगाने और प्रसन्न रहने में भी अहम भूमिका निभाता है।पर्यावरणविद् आरना वधावन और दीक्षा सचदेवा,
उप निदेशक.. भारतीय सांख्यिकी सेवा आईएसएस ने एचेवेरिया के पौधे लगाए और लॉगों में जागरूकता जगाने का प्रयास किया। आरना का कहना है की तापमान कितना भी बढ़ जाए हमे घरों के भीतर लगाए जाने वाले पौधे लगाकर धरती माँ को बचाने का प्रयास करते रहना चाहिए।कार्बन डाइऑक्साइड की हवा को साफ करने की उनकी क्षमता के कारण घर के अंदर पौधे उगाना एक घरेलू-स्वस्थ कदम है, लेकिन उनके लाभ वहीं नहीं रुकते। कई अध्ययनों के मुताबिक, औसत हाउसप्लांट फॉर्मल्डेहाइड, बेंजीन और कई अन्य विषाक्त पदार्थों को हटा सकता है जो सामान्य इनडोर वायु को पीड़ित करते हैं।