धर्मेंद्र भगवान शिव की मूर्ति के पीछे खड़े थे जो कि लोगों को ठेस पहुंचा सकता था

आपको बता दे हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म ज्विगाटो का प्रमोशन करते नजर आए l कपिल शर्मा करीना कपूर खान के शो ‘वॉट विमेन वॉन्‍ट’ में खास मेहमान बनकर पहुंचे l कपिल शर्मा की फिल्म को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है l कपिल शर्मा अपनी नयी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आए l इसी बीच कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से दर्शकों के साथ साझा किए और उन पर बातचीत भी की l इसी बीच उन्होंने कहा कि कॉमेडियन को अपने शब्दों पर लगाम लगाए रखना पड़ता है l कपिल ने साथ में यह भी बताया जो उन्हें मेकर्स की ओर से पैगाम मिला था l करीना ने जब कपिल से पूछा कि- सोसाइटी इन दिनों काफी इवोल्व हो रही है l और जो कॉमेडी 10 साल पहले तक बहुत फनी हुआ करती थी लेकिन आज लोगों को उससे दिक्कत हो रही है l आप जब कभी अपनी टीम के साथ स्क्रिप्ट लिखते हैं तो किन चीजों का ध्यान रखते हैं? इसी बात पर करीना के सवाल का जवाब देते हुए कपिल ने कहा कि “सच में ऐसा बहुत बार हुआ है जिस सोसायटी से मैं आया हूं अमृतसर पंजाब हमारे कल्चर में लड़के लड़की वालों से खूब मस्ती करते हैं. बॉडी शेमिंग भी होती है, वह मेरे कल्चर में है

करीना के सवाल का जवाब देते हुए कपिल ने कहा कि “सच में ऐसा बहुत बार हुआ है

और कपिल ने आगे कहा कि अगर हमने अब बॉडी शेमिंग की तो वह एक बड़ा मुद्दा बन जाता है . हाल ही में मेकर्स की ओर से मेरे पास फरमान आया था कि मैं पागल शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता l पर मुझे समझ नहीं आया क्यों ? जिसके बाद मुझे रीजन बताया गया जो लोग असल में इस नाम से पुकारे जाते हैं उन्हें इस बात का बुरा लग सकता है l कपिल का मानना है कि ऐसा शब्द है जो कपिल हम अपने बच्चों पर भी इस्तेमाल कर लेते हैं, भाई बहन एक दूसरे को पागल कह कर चिढ़ा देते हैं l मुझे कई बार लगता है कि हम पीछे की ओर मुड़ते जा रहे हैं मुझे याद है जावेद अख्तर ने एक बार कहा था कि वह शोले का एक सीन लिख नहीं पाए थे क्योंकि धर्मेंद्र भगवान शिव की मूर्ति के पीछे खड़े थे जो कि लोगों को ठेस पहुंचा सकता था l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version