लोकसभा चुनाव में अपना दम-खम दिखाने वाले भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह चुनावी मैदान में हार चुके हैं l जी हां, हॉटसीट काराकाट में पवन सिंह को हार का मुँह देखना पड़ा l वहीं दूसरी तरफ यहां बिहार की काराकाट सीट से त्रिकोणीय मुकाबले में सीपीआईएमएल के राजा राम सिंह ने बाजी मार ली l ऐसे में कई लोगों के लिए काराकाट लोकसभा सीट का रिजल्ट चौंकाने वाला रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि भोजपुरी अभिनेता के फैंस को बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि पावर स्टार हार जाएंगे। लेकिन अब भोजपुरी स्टार ने चुनाव में मिली शिकस्त के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया।
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपना पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘हार तो क्षणिक है, हौसला निरंतर रहना चाहिए। हम तो वो हैं जो विजय पर गर्व नहीं करते तथा हार पर खेद और शोक नहीं करते। खुशी और गर्व इस बात पर है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।’ लेकिन वहीं अब पावर स्टार के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी ज्योति का पोस्ट भी सुर्खियां बटोर रहा हैं l
आपको बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हार के बाद उनका हौंसला बढ़ाया है। उनकी वाइफ ने इंस्टाग्राम पर पावर स्टार के साथ कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ज्योति ने बताया कि अभी भी उनके साहस में कमी नहीं आई है। पत्नी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘क्या हुआ जो मैदान हार गए। अभी सब कुछ नहीं हारे। वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है।’ वहीं अब पवन सिंह के कई फैंस ने ज्योति के इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है, जो ज्योति से सहमत नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कई यूजर पावर स्टार की हिम्मत बढ़ाते भी नजर आए।
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि फैंस ने ज्योति के पोप्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘भैया जी आप हार के भी जीत गये है, लेकिन कराकाट वाले सब गलत किये हैं आपके साथ समझो एक बेटा खो दिये है ये सब।’ वहीं अन्य ने लिखा- ‘भैया जी आप हार के भी जीत गये है, लेकिन कराकाट वाले सब गलत किये हैं आपके साथ समझो एक बेटा खो दिये है ये सब।’ ‘पवन सिंह भैया जिंदाबाद भाभी जी अगली बार जीत जरूर होगी।’ एक और यूजर लिखता है- ‘आप पहले भी शेर थे और हमेशा रहेंगे आपको कोई नही झुका सकता है।’