उत्तर प्रदेश में समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के बीच सीटों को लेकर सहमति नजर आ रही हैं l कांग्रेस ग्यारह सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ेगी l इस बात का एलान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया हैं l अखिलेश यादव ने दावा करते हुए इसे गठबंधन की सौहार्दपूर्ण शुरुआत बताया हैं l उनकी पीडीए की रणनीति इतिहास बदल देगी l बता दें कि सोशल मीडिया एक्स पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे का एलान किया है l इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने कैप्शन में लिखा हैं कि ‘कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा l ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी l’
सीटों को लेकर सपा-कांग्रेस की डील पक्की
आपको बता दें कि सपा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें देने का एलान किया है l दो सीटों तो रायबरेली और अमेठी की मानी जा रही है l इसके अलावा नौ अन्य सीटें कौन सी दी गई है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस पश्चिमी यूपी की चार सीटों पर चुनाव लड़ सकती है l ऐसा माना जा रहा हैं कि एक सीट इसमें से अमरोहा की हो सकती है, जहां कुंवर दानिश अली सांसद है l पिछले महीने दिसंबर में ही उन्हें बसपा से निष्कासित किया गया है l
ऐसी जानकारी हैं कि पश्चिमी यूपी के अलावा बुंदेलखंड और पूर्वांचल में भी कांग्रेस को सीटें दी जा सकती है l पहले ही सपा अध्यक्ष ने कह दिया था कि वो इस महीने के आख़िर तक सीटों पर फ़ैसला ले लेंगे l सपा की ओर से अब इसका एलान भी हो गया है l हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है l जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस को 2019 के चुनाव में सिर्फ एक रायबरेली सीट पर ही जीत हासिल हुई थी l अमेठी में भी राहुल गांधी चुनाव हार गए थे l