REPORTED BY SHREYA
बेहद पॉपुलर टीवी सीरियल “अनुपमा” के अपकमिंग एपिसोड में एक मजेदार सा ट्विस्ट आने वाला है l जी हाँ इन दिनों आपने देखा होगा कि “अनुपमा” में लगातर ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। रोमिल रक्षा बंधन का असली महत्त्व समझाते हुए पाखी की मदद करेगा इसके साथ ही अधिक का सच भी बताएगा l तो वही अनुपमा और वनराज काव्या के साथ खड़े नज़र आएंगे।
काव्या का इंसाफ…
टीवी सीरियल “अनुपमा” के आज यानी 2 सितम्बर 2023 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक की चाल के बारे में रोमिल को सब पता चल जाएगा l आपको बता दें कि जहा शाह परिवार काव्य को अपने बच्चे का सच छिपाने के कारण उसे घर से निकालने पर तुला है तो वही आगे के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि वनराज और अनुपमा काव्य के साथ खड़े है। उधर कापड़िया हाउस में अलग लेवल का डर्मा देखने को मिलेगा। अनुपमा पाखी को अधिक के गंदे खेल से बचने कि सलाह देती हुई नज़र आएगी। जहा बीते एपिसोड में ये अनुमान लगाया गया कि नकुल ने ही मालती देवी को धोखा दिया है। आपको बता दें कि इस बात का पता अनुपमा को अगले एपिसोड में पता चल जाएगा। दरअसल अनुपमा के कल के एपिसोड की शुरुआत ही यही से हुई है। जिसमें अनुज के साथ अनुपमा को गुरुकुल से बाहर निकलते हुए देखा जाता है। और गुरुमा के ना मिलने पर पूरा शक नकुल पर जाता है।
बीते पल कि कहानी
आपको हम बताते चल रहे है कि अनुपमा के बीते एपिसोड में काव्या ने पुरे परिवार को अपने नाजाइज बच्चे का सच बताया और उसके बाद शाह परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहा एक तरफ अनुपमा काव्या को बेगुन्हा साबित करने में लगी है तो वही दूसरी तरफ पाखी अपने पति अधिक की चाल में दिन पर दिन और फसती जा रही है। अब अगले एपिसोड में ये देखना दिलचसप होगा कि क्या पाखी अधिक के चाल को समझ पायेगी ? क्या काव्या को मिलेगा शाह हाउस में फिर से रहने का मौका? और क्या अनुपमा मालतीदेवी को ढूंढ पायेगी ?