अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राइ के बीच के बढ़ते मन मुटाव अब लोगो के सामने धीरे धीरे आ रहे है। हाल ही में हुई अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों के बीच कि बढ़ती नाराज़गी अब सबके सामने आ रही है. देखा गया की दोनों परिवार अलग अलग आकर इस शादी में शामिल हुए है। कई लोगो का मानना है कि जाया बच्चन और उनकी बेटी ही सारे कलेश का कारण है।
बढ़ती दूरियों कि क्या है असली वजह?
सूत्रों कि माने तो ऐश्वर्या और और उनकी मदर इन लॉ,जया बच्चन के बीच के सम्बन्ध कुछ ठीक नहीं चल रहे है. दोनों के विचार एक दूसरे से काफी अलग दिखाई पढ़ रहे है. इसी कारन लोगो के मुताबिक ,इन् दोनों के बीच काफी अन – बन बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि शायद इसी वजह से दोनों परिवार अलग हो चुके है. खबरों की माने तो जाया बच्चन की बेटी ,श्वेता बच्चन खुद भी ऐश्वर्या को व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करती है. देखा गया है वो और उनकी बेटी,नव्या दोनों ही ऐश्वर्या और उनकी बेटी ,आराध्या से दूरी बनाई रखती है.
क्या अब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राइ बच्चन लेंगे ग्रे- डाइवोर्स ?
खबरों की माने तो आजकल अभिषेक और ऐश्वर्या की बीच की बढ़ती दूरी उनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बता रही है. इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक लिखे किया हुआ पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा है। जिसमे लिखा है की “तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता, कौन हमेशा खुश रहने के सपने नहीं देखता”जिससे लोगो का शक अब हकीकत में बदल ने लग गया है. वही उस पोस्ट कि ओनर ने दावा किया है की उनके इस पोस्ट का सम्बंद अभिषेक और ऐश्वर्या से बिलकुल भी नहीं है. बल्कि में खुद हैरान हु की मेरी पोस्ट ने उनकी निजी ज़िन्दगी पर इफ़ेक्ट डाला है. उन्होंने बताया की उनकी इस पोस्ट को काफी प्यार और शेयर मिला है और इसका कनेक्शन किसी के व्यक्तिगत ज़िंदगी से बिलकुल भी नहीं है. अभषेक बच्चन ने बस उनके काम को सहारा है।हम अपनी ऑडियंस को बतादे की ग्रे -डाइवोर्स माने जब ,शादीशुदा जोड़ों के बीच अगर कुछ अच्छा न चल रहा हो तो वह तलाक ले लेते हैं. कई बार शादी के 5-10 साल बाद साथ रहने तक अगर चीजें ठीक नहीं होती हैं, तो लोग तलाक ले लेते हैं. लेकिन इन दिनों बुजुर्गावस्था में भी तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं.