मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को आखिर फैंस गालियां क्यों दे रहे हैं l क्या हैं इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं l जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ दिन हार्दिक पांड्या के लिए अच्छे नहीं रहे हैं क्योंकि आईपीएल 2024 में उनकी टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है l दर्शक स्टेडियम में उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं l सोशल मीडिया पर भी फैंस उनको गालियां दे रहे हैं l इसकी शुरुआत तब हुई जब सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह की मुंबई का कप्तान बनाया गया था l
गुजरात को हार्दिक ने बनाया था चैंपियन
बता दें कि 2022 आईपीएल से पहले हार्दिक ने खुद को मुंबई इंडियंस से पहले अलग कर लिया था l गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था l कमजोर माने जानें वाली गुजरात की टीम को हार्दिक की बदोलत ही 2022 में चैंपियन बनने का सौभाग्य मिला l उसके बाद अगले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया l इसी हौसले अच्छे प्रदर्शन और जीत को देखते हुए मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापस बुलाया और टीम का कप्तान बना दिया l सीजन में टीम को अब तक वह जीत नहीं दिला पाए हैं l वही अब उन्हें लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है l
कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा: मनोज तिवारी
बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), कोलकाता नाइटराइडर्स, राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए आईपीएल खेल चुके मनोज तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हार्दिक को जल्द ही कप्तानी से हटाया जा सकता है l उन्होंने आगे कहा कि उनके स्थान पर एक बार फिर रोहित शर्मा कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं l हार्दिक की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए मनोज तिवारी ने यह बात कही है l
मनोज तिवारी ने उठाए हार्दिक की कप्तानी पर सवाल
क्रिकबज से मनोज तिवारी ने कहा कि “फिर से मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जा सकती है l मेरा मानना है कि मुंबई के मालिक इस तरह के फैसले लेने से नहीं हिचकिचाते हैं l रोहित शर्मा को हटाकर उन्होंने हार्दिक को कप्तान बनाया, भले ही रोहित ने पांच ट्रॉफी जीते थे l कप्तान को बदलना बड़ा फैसला होता है l इस सीजन में हार्दिक ने अब तक एक भी अंक हासिल नहीं किया है l कप्तानी भी उनकी ठीक नहीं हो रही हैं l यह सिर्फ भाग्य की बात नहीं है बल्कि उनकी कप्तानी वास्तव में अच्छी नहीं हुई है l”