आपने अपने आस-पास ओजोन शब्द तो सुना ही होगा, परन्तु क्या आपको पता है ? यह ओजोन क्या होता है? आखिर इस दिवस को क्यों मनाया जाता है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि ओजोन परत को बचाने और जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष 16 सितंबर को ‘वर्ल्ड ओजोन डे’ मनाया जाता है l ओजोन पृथ्वी की अजीब गैस कही जा सकती है l एक तरफ पृथ्वी के वायुमंडल के समतापमांडल में ओजोन गैस की एक मोटी परत पृथ्वी की सतह के जीवन की रक्षक की भूमिका निभाती है तो वहीं दूसरी तरफ वायुमंडल की सबसे निचली परत में यही गैस एक खतरनाक प्रदूषण पदार्थ की भूमिका अपना लेती है l
आपको बता दें कि एक तरफ तो यह ओजोन परत सूरज की खतरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों को अब्जॉर्ब करके पृथ्वी और उस पर रहने वाले जीवों को बचाती है l वहीं दूसरी तरफ ओजोन परत की रेडिएशन अगर धरती तक बिना किसी परत के सीधी पहुंच जाए तो ये मनुष्य के साथ पेड़-पौधों और जानवरों के लिए भी बेहद खतरनाक हो सकती है l
जानिए पहली बार कब मनाया ‘वर्ल्ड ओजोन डे’
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत को बचाने के लिए 16 सितंबर को इंटरनेशनल ओजोन डे मनाने की घोषणा की थी l संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने 16 सितंबर 1987 को ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे l जिसके बाद पहली बार 16 सितंबर 1995 को ‘वर्ल्ड ओजोन डे’ मनाया गया और इसके बाद से हर साल ये दिवस मनाया जाता है l
साल 2023 की थीम
बता दें साल 2023 में विश्व ओजोन दिवस की थीम “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: फिक्सिंग द ओजोन लेयर एंड रिड्यूसिंग दे क्लाइमेंट चेंज” यानि “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत की मरम्मत और जलवायु परिवर्तन को कम करना” रखी गयी है l यह थीम मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के सफल प्रभाव को रेखांकित करने के साथ दोहराती है कि इसका जलवायु परिवर्तन पर कितना अच्छा असर देखने को मिला था l इसमें हाइड्रोफ्लोरोकार्बन जैसे पदार्थों के उपयोग को चरणबद्ध किंतु निश्चित तरीकों से खत्म किया गया था l
ओजोन परत पर किन कारणों से पहुंचता है नुकसान
जैसे की सभी लोग घर पर एसी और फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं परन्तु उससे जो गैस निकलती है वो ओजोन परत को बहुत नुकसान पहुंचाती है l वहीं लोगों द्वारा पेड़ पौधों को काटना भी ओजोन परत के लिए नुकसानदायक है क्योंकि पृथ्वी पर जीवन के लिए ओजोन परत बहुत जरूरी है l ओजोन परत के बिगड़ने से जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिलता है l जलवायु परिवर्तन से धरती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं l इस गंभीर संकट को देखते हुए ही दुनियाभर में ओजोन लेयर के संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है l बता दें कि अब ओजोन परत की स्थिति को देखते हुए हर साल ओजोन डे मनाना बेहद जरूरी है ताकि हर किसी को ओजोन परत के बारे में जानकारी देकर जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके l हर साल ओजोन डे पर लोगों को क्लोरोफ्लोरोकार्बन, प्लास्टिक और सभी हानिकारक पदार्थों के इस्तेमाल को कम कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की सलाह दी जाती है l