REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT
दुनिया भर में जहां सभी लोगो में क्रिसमस को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी वहीं उसी बीच बाबा बागेश्वर का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं l जी हां, क्रिसमस को लेकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से इसे ना मनाने की अपील की हैं और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “सांता क्लॉज को सांता कुंज भेज दिया जाए l”
बाबा बागेश्वर धाम का क्रिसमस बयान हुआ वायरल
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिसमस बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं l एक इंटरव्यू के माध्यम से बाबा बागेश्वर ने क्रिसमस को लेकर कहा कि उनकी आबादी दो फीसदी है और वो फिर भी रामनवमी नहीं मना सकते तो फिर हम 98 फीसदी होकर सांता क्लॉज क्यों मनाएं? उन्होंने हिन्दू सनातनी लोगों से इसे ना मनाने की अपील की हैं l बता दें बाबा बागेश्वर ने अपने वायरल वीडियो को लेकर कहा हैं कि “क्रिसमस डे भारतीय सनातनी संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं l भारत के सनातनियों हिन्दू धर्म के अभिभावक जितने भी माता पिता हैं इनको सांता क्लॉज के पास ना भेज कर के परम संत प्रभु हनुमान जी के चरणों में आस-पास के मंदिरों में भेजो l उन्होंने साथ ही बताया कि 25 दिसंबर को मातृपितृ दिवस भी हैं l आप कल तुलसी पूजा करवाओ, मातापिता का पूजन कराओ l हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा करवाओ l वहां से प्रसाद लेकर आए l यह सांता क्लॉज आएगा गिफ्ट लाएगा, क्या हम भारतीय हैं? इस बात पर विचार जरूर करना कि क्या आप सनातनी हो? यदि सनातनी हो भारतीय हो तो इस सब का बहिष्कार करो सांता क्लॉज की तरफ बच्चों को मत भेजो l परम संत हनुमान जी की तरफ भेजो l मीरा बाई की तरह महारानी लक्ष्मी बाई की तरह स्वामी विवेकानंद की तरह उनके आदर्शो के प्रति प्रेरित करो ना की पाश्चात संस्कृति की ओर प्रेरित करो l बाजेश्वर जी इसका खुल कर विरोध करते हैं l”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिसमस का विरोध करते हुए आगे कहा कि पर्चा तो बहाना है, असलियत तो भारत के हिंदुओं को जगाना है l हम किसी की बुराई नहीं कर रहे है l बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा, हम किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं l हम अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं l किसी को बुरा लगे, चाहे मिर्ची, हमें उससे क्या l जब तक प्राण रहेंगे राम नाम का झंडा गाड़कर रहेंगे l आगे बाबा बागेश्वर ने कहा कि ताकत हासिल करन सरकार बनाना हमारा लक्ष्य नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें सपोर्ट करना चाहता है तो उनका स्वागत है l हम सभी हिंदुओं को हमारा समर्थन करने के लिए कहते हैं l भारत जल्द ही एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा l