हर तरफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ही चर्चा हो रही हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने धूम मचा रखी है। लगातार 10 मैच जीतकर रोहित सेना विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस समय पूरा देश टीम इंडिया को जमकर सपोर्ट कर रहा है। इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर कोई सिर्फ एक ही नारा लगा रहा है, इंडिया…इंडिया…।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की तरह हमारी भारतीय फुटबॉल टीम ने भी माहौल बनाया हुआ हैं l उन्होंने भी दिखा दिया हैं कि वह किसी से कम नहीं हैं l जानकारी के लिए बताते चले कि फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर्स मैच चल रहे हैं। ऐसे में क्वालिफायर्स के दूसरे राउंड में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम का सामना कुवैत से था। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से जबरदस्त चल रहा है। टीम लगातार हर एक कॉम्पिटिशन में अपना बेस्ट दे रही है। अब उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर्स में कुवैत को हरा दिया।
मनवीर सिंह के उल्टे पैर के गजब शॉट की वजह से मिली विजय
बता दें कि भारतीय टीम ने जबेर अल अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम कुवैत में मेजबान टीम को 1-0 से हरा दिया। यह संभव 75वें मिनट में मनवीर सिंह के उल्टे पैर के गजब शॉट की वजह से हो पाया। मनवीर ने ही मैच में टीम को लीड दिलाई l भारतीय शेरों ने इसको अंत तक बरकरार रखा हैं l लालियानजुआला चांग्टे ने मनवीर को क्रॉस डाला था जिसको उन्होंने शानदार अंदाज में फिनिश किया। कुवैत के खिलाड़ी फैसल अलहरबी को लगातार दो येल्लो कार्ड मिलने के बाद रेड कार्ड मिला, जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा। अब एशियन चैंपियंस कुवैत से भारतीय टीम 21 नवंबर भुवनेश्वर में भिड़ेगी।
आपको बता दें कि ब्लू टाइगर्स कभी भी FC FIFA World Cup क्वालिफायर्स के तीसरे राउंड में नहीं पहुंचे हैं। भारत इस समय फीफा क्वालिफायर्स में ग्रुप ए में है जहां उनके साथ कुवैत के अलावा कतर और अफगानिस्तान भी मौजूद है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें 2027 एफसी एशियन कप के लिए अपनी क्वालिफिकेशन पक्की कर लेंगी। फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के अलावा आगे भारतीय टीम जनवरी में एफसी एशियन कप भी खेलने वाली है।