नई दिल्ली- दिल्ली के आसपास से यही सुनने में या पड़ने मे आता है कि आज दिल्ली से फिर से एक बच्चा लापता हो गया है | कुछ ऐसा ही एक मामला दिल्ली के ओखला के रहने वाले मोहम्मद इमरान का सामने आया है! जो कि पिछले 6 महीनों से ओखला के जामिया नगर से लापता है! पुलिस मे शिकायत दर्ज कराने पर भी बच्चे का कोई आता पत्ता नहीं चल पाया है और पुलिस के द्वारा अभी तक मामले में कुछ भी करवाई नही हो पा रही है ! पुलिस से बार बार परिवार वाले पूछ ताछ करते हैं तो यही जवाब मिलता है कि जांच चल रही है
लेकिन अभी तक कुछ भी चल ही नही रहा है! ऐसे मे इंसान अपने बच्चे को कहाँ से तलाश करें यही परिवार वालों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। इमरान के माता पिता मोहम्मद शफी अहमद और जहाना खातून जी बहुत परेशान है, माँ की रो रोकर बुरी हालत है, परेशान है अपने बच्चे की तलाश में है लेकिन अफसोस इमरान लापता है। लगभग 6 महीने से दिल्ली नोएडा के कोई इलाका नही जहां इमरान के परिवार ने उसको ना ढूंढा हो लेकिन प्रशासन चुप है और इमरान लापता है इमरान की बहन और उसकी माँ ने कितने चक्कर पुलिस स्टेशन के लगा दिए होंगे लेकिन हर बार उनको ये कहकर टाल दिया जाता है कि मिलेगा तो बता देंगे। आपको बता दें इमरान के परिवार ने जगह जगह इमरान के घुमशुदा के पोस्टर भी लगाय लेकिन कुछ भी नही हुआ है।