आज मोनू मानेसर की गुरुग्राम के सेशन कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई l सेशन कोर्ट की तरफ से फिलहाल अगली तारीख 8 जनवरी 2024 लगाई गई है l जानकारी के लिए बता दें कि मोनू मानेसर पटौदी में हत्या के प्रयास मामले में जेल में हैं l
मोनू मानेसर की भड़काऊ बयान को लेकर हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि मोनू मानेसर केस की अब अगली सुनवाई 8 जनवरी 2024 को की जानी है l 2 महीने पहले मोनू मानेसर को सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था l नासिर जुनैद हत्याकांड मामले को लेकर मोनू मानेसर के खिलाफ जांच चल रही हैं l वहीँ इसके अलावा नासिर जुनैद हत्या मामले में राजस्थान पुलिस की तरफ से नूह कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर राजस्थान पुलिस ने मोनू को लेकर गई थी l
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान पुलिस ने इस मामले में मोनू मानेसर से काफी समय तक पूछताछ की थी l जिसके बाद उसे राजस्थान की जेल में भेज दिया गया था l वहीं इसके बाद मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर राजस्थान से गुरुग्राम लेकर आई थी l इस हत्या के प्रयास मामले में पटौदी कोर्ट में पुलिस ने अपनी चार सीट दाखिल कर दी थी l वहीँ बहुत ऐसे तथ्य पुलिस ने चार्जशीट में कोर्ट के सामने दिए थे, जिसके आधार पर मोनू मानेसर की मुश्किलें और बढ़ गई थी l
वकीलों ने नहीं लगाई जमानत याचिका
बता दें कि मोनू के वकीलों की तरफ से फिलहाल अभी तक कोई जमानत याचिका नहीं लगाई गई है, इसके चले मोनू मानेसर को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा l 8 जनवरी 2024 को अगली तारीख लगी है इसी दौरान एक बार फिर सेशन कोर्ट में 8 जनवरी को सुनवाई होगी l
क्या है पटौदी फायरिंग मामला
दरअसल, 7 फरवरी को पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले में 2 समुदायों में विवाद खड़ा हो गया था l जिसके बाद एक समुदाय की तरफ से मोनू मानेसर को बुलाया गया l इस विवाद के दौरान पथराव और फायरिंग भी हुई l इसी फायरिंग के दौरान मोनू मानेसर एक अवैध असलहे के साथ फायरिंग करता हुआ दिखाई दिया था l वहीं इस फायरिंग के दौरान 12वीं क्लास के छात्र को गोली भी लगी थी l जिसको लेकर मोनू मानेसर पर केस दर्ज किया गया था l