गुरूनानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है l इस बार गुरूनानक जयंती या गुरपुरब 27 नवंबर 2023, सोमवार के दिन मनाया जा रहा हैं l गुरु नानक जी का जन्म कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर हुआ था जब से ही हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को ही गुरूनानक जयंती मनाई जाती हैं l गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के प्रथम गुरु माने जाते हैं। सिख समुदाय के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण पर्व होता है। इस पावन अवसर पर देशभर के सभी गुरुद्वारों में खास रौनक देखने को मिलती है। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है l सिख धर्म में इस दिन को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है l इस दिन को प्रकाश पर्व और गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है l
गुरु नानक देव ने की थी सिख धर्म की स्थापना
बता दें कि गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी l वे बचपन से ही सबसे अलग थे l लोगों तो सत्कर्म का मार्ग दिखाया था। उन्होंने कभी जात पात पर यकीन नहीं किया, उन्होंने ही लंगर की शुरुआत की थी ताकि एक साथ सब लोग बैठ कर खा सके l सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी ने ही एक ओंकार का संदेश दिया, जिसका अर्थ है ईश्वर एक है l इसी के चलते हर साल उनके जन्मदिन के दिन प्रभात फेरी निकाली जाती है। हर गुरुद्वारों में पाठ और कीर्तन का आयोजन होता है, लंगर लगाए जाते हैं। इसी के चलते लोग अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे जाते हैं।
गुरु नानक देव का जन्म
गुरु नानक देव का जन्म 1469 में पाकिस्तान के लाहौर के पास राय भोई दी तलवंडी गांव में हुआ था, जिसे अब ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है l उन्होंने कई भजन लिखे, जिन्हें गुरु अर्जन देव ने आदि ग्रंथ में संकलित किया l