एक दिलकश शाम, मलाइका अरोड़ा के नाम
ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में भारत में सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक का शानदार समापन किया, जहाँ ग्रैंड फिनाले में 250 से अधिक प्रतियोगियों ने अपने -अपने व्यक्तित्व के नाज़ो-अंदाज़ के जलवे बिखेरे।
इस सीज़न में जीआईईपी की 3 श्रेणियां रहीं, क्रमशः ग्लोबल मिस टीन इंडिया इंटरनेशनल 2023, ग्लोबल मिस्टर एंड मिस एशिया इंटरनेशनल 2023 और ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023। इस सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता एशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ग्रैंड फिनाले का आयोजन दो बड़ी सेलिब्रिटीज अदिति गोवित्रीकर और मलाइका अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में क्राउन प्लाजा, रोहिणी में संपन्न हुआ, जहाँ ये दोनों दिग्गज फिनाले ज्यूरी की भूमिका में रहीं।
जीआईईपी के संस्थापक सुशील गोयल और मोनिका गोयल हैं जबकि शो की निदेशक और जीआईईपी की पहचान एली शर्मा, ने पूरे शो की संकल्पना की और इसे 5 दिनों के विस्तार में प्रख्यात ग्रूमर्स के साथ बहुत ही पेशेवर ढंग से निष्पादित किया। इन ग्रूमर्स ने प्रतियोगियों का सेशन लेकर उन्हें नाजो-अदा के अंदाज़ बताए और उनकी हौसला अफजाई की।
फाइनल ज्यूरी में डॉ. वरुण कात्याल, लेफ्टिनेंट डॉ. रीता गंगवानी, अंकित नागपाल, दीपिका महाजन, कीर्ति नारंग मिश्रा, मुसकान नारंग, रोहित चौधरी, नामा कालरा, मनीषा सिंह, इंदु टिंकू कोहली, ज्योति चौहान, मनीष नागर और जतिन खिरबत जैसे प्रतिष्ठित नाम भी शामिल थे।
ग्लोबल मिस टीन कैटेगरी 2023 की विजेता रहीं ग्लोबल मिस टीन इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्स याशिका सहदेव, मिस टीन इंडिया इंटरनेशनल पैसिफिक और ग्लोबल अर्ज़नीरा ग्लोबल मिस टीन इंडिया इंटरनेशनल अटलांटिक ध्वनि शंकर, ग्लोबल मिस टीन इंडिया इंटरनेशनल अर्थ नाज़ कौर मुल्तानी तथा ग्लोबल मिस टीन इंडिया इंटरनेशनल ओशिनिया दिशा वरणदानी ।
मिस एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2023 की विजेता रहीं अक्षिता शर्मा, फर्स्ट रनर अप रहीं ऐसले आशीष,
सेकंड रनर अप रहीं नंदना कृष्णा और डॉ. श्रुति हेगड़े ।
ग्लोबल मिस्टर एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2023 के विजेता रहे मिस्टर एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2023 मुकुल पांडे, पहले रनर अप रहे लिखेथ डी एस और अशरफ हुसैन, जबकि मिस्टर एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2023 के सेकेंड रनर अप रहे अंकित यादव।
ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्स 2023 की विजेता रहीं शमा वाजिद। जबकि ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल पैसिफिक 2023 का खिताब परमप्रीत मेहरा ने अपने नाम किया।
दूसरी ओर ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ओशिनिया 2023 का ताज रश्मी सिंह ने हासिल किया।
ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अटलांटिक 2023 की विजेता रहीं नेहा सूद। ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अर्थ 2023 का खिताब डॉ. रितिका गुप्ता ने अपने नाम किया जबकि ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्स 2023 का ताज रितु शर्मा के सिर पर सजा।
ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ओशिनिया 2023 का खिताब मंजुला पीआर. ने जीता, ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल पैसिफिक 2023 का ताज डॉ. शुचि ने अपने नाम किया। ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अर्थ 2023 की विजेता रहीं डॉ. पूर्णिमा गोडगे। जबकि ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अटलांटिक 2023 का ताज वाणी नंदवानी ने अपने नाम किया।
इस शो की कोरियोग्राफी स्टार हेयर और आशमीन मुंजाल एकेडमी और अमित धुरिया क्रिस्टानो की मेक अप एकेडमी के मेक अप पार्टनर लोकेश शर्मा ने की, फोटोग्राफी ऋषि सिंह ने की, जबकि बैंग ऑन टार्गेट पीआर एंड मीडिया सॉल्यूशंस और अंकित नागपाल की ग्रूमिंग अकादमी ग्रूम टू ब्लूम के सहयोग से क्लोविया ने आयोजन में गिफ्टिंग पार्टनर की भूमिका अदा की।