चिट्ठी आई है…जैसा मशहूर गाना देने वाले गायक पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे l प्रसिद्ध गजल गायक ने कल 72 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कहा और अंतिम सांस ली l खबरों की मानें तो वह काफी समय से बीमार चल रहे थे l इसी लंबी बीमारी के चलते उनका 26 फरवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 11 बजे के आसपास निधन हो गया l पंकज के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक का माहौल बना हुआ है l आज यानी मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार होगा l दिवंगत सिंगर की अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने दी l उन्होंने बताया कि मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा l इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी l उन्होंने इसके साथ ही भाव से भरा नोट भी लिखा है l सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं l उनकी फैमिली के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं l
पंकज उधास की बेटी ने पोस्ट शेयर करके दी जानकारी
बता दें कि दिवंगत सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया हैं l जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए उनकी बेटी नायाब उधास ने एक पोस्ट किया उसके नोट में लिखा,”पद्मश्री पंकज उधास की प्रेमपूर्ण स्मृति में…. बहुत भारी मन से, हमें आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हो गया l अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा l जगह: हिंदू श्मशान, वर्ली (मुंबई) लैंडमार्कः ऑपोजिट फोर सीजन्स, डॉ. ई म्यूज़ रोड, वर्ली. उधास फैमिली l”
पंकज उधास की फिल्मी गाने
बता दें, पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को जेतपुर, गुजरात में हुआ था l पंकज उधास ग़ज़लों के अलावा अपने फिल्म गानों के लिए भी जाने जाते थे l 1980 में, उन्हें अपने गजल एल्बम ‘आहट’ के लिए पॉपुलैरिटी मिली l बाद में, उन्होंने ‘नाम’, ‘मुकरार’, ‘तरन्नुम’ और ‘महफिल’ जैसी कई फिल्मों में गाने गाए l
क्या करती हैं पकंज उधास की दोनों बेटियां?
बता दें कि पंकज उधास ने धर्म की दीवार तोड़ के फरीदा से शादी रचाई थी l इस शादी से पंकज और फरीदा के दो बेटियां हुईं l उन्होंने बड़ी बेटी का नाम नायाब उधास और छोटी बेटी का नाम रिवा उधास रखा l दोनों ही बेटियां म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं l जहां नायाब एक म्यूजिक बैंड चलाती हैं तो वहीं रिवा भी म्यूजिक से जुड़ी हुई हैं l लेकिन रिवा लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं l कुछ समय पहले पंकज उधास की बड़ी बेटी नायाब की शादी हुई है l पंकज ने अपनी बेटी की शादी भारतीय म्यूजिशियन ओजस अधिया से की है l