आए दिन टेक्नोलॉजी से जुडी खबरे हमे सुनने को मिलती है। कभी अच्छी तो कभी बुरी। जी हां जहा एक तरफ टेक्नोलॉजी देश का नाम रोशन करती है वही दूसरी तरफ आज कल AI की Deepfake वीडियो का शिलशिला इसी टेक्नोलॉजी से डरने के लिए देश को मजबूर कर रहा है।
तकनीक कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है। आपको बता दें आज के समय में मशीन द्वारा कोई भी काम चुटकियों में करवाया जा सकता है हालांकि हर चीज़ का एक सही और गलत पहलू होता है। एक नेगेटिव और एक पॉजिटिव इम्फैट होता है। बता दें कोई भी टेक्नोलॉजी इसलिए विकसित की जाती है ताकि उसके इस्तेमाल से हमें आगे बढ़ने में मदद मिले या चीज़ें आसान बन जाएं, देश का नाम रोशन किया जाए लेकिन आज का दौर ऐसा है कि तकनीक के सही इस्तेमाल से पहले गलत इस्तेमाल होना शुरू हो जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा इन दिनों डीपफेक को अंजाम दिया जा रहा है।
पहले रश्मिका फिर सारा तेंदुलकर और अब कैटरीना कैफ बानी Deepfake का शिकार
बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को एक लिफ्ट में एंटर करते हुए दिखाया गया है। लेकिन इस वीडियो को डीपफेक के रूप में दिखाया गया है। दरअसल इसके ओरिजिनल वीडियो में ब्रिटिश-भारतीय महिला ज़ारा पटेल हैं। आपको बता दें कि रश्मिका के बाद इस DEEPFAKE का शिकार सचिन तेंदुलकर कि बेटी सारा तेंदुलकर और इंडियन क्रिकेटर सुभान गिल भी हुए उनका DEEFAKE फोटो वायरल हुआ था। इसके बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं। जी हां अब इसका शिकार बॉलीवुड कि स्टाइलिश एक्ट्रेस कट्रीना कैफ हुई है। आपको बता दें इस फोटो में कटरीना की ही फोटो में उनके कपड़ों से छेड़छाड़ हुई है और उसे अश्लील दिखाने का प्रयास किया गया है। कटरीना की जिस फोटो के साथ अभद्रता की गई है वो टाइगर-3 के एक सीन का स्क्रीनशॉट है। सीन में सिर्फ इतना है कि कटरीना की लड़ाई तौलिया लेकर एक विदेशी महिला से हो रही होती है इसी दौरान वो सीन आता है। मगर AI द्वारा जनरेट की गई फोटो में उन्हें बिकनी पहनाया गया है। जो कि बहुत अश्लील और अभद्र दिख रहा है।
डीपफेक क्या होता है
आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस कदर हाईटेक हो चुकी है कि कोई भी आपकी फोटो से चंद मिनटों में डीप फेक बना सकता है। झेड खानी कर सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दें डीप फेक टर्म का मतलब है ऐसी तस्वीरें या वीडियो जिसमें चेहरा और शरीर तो आपका दिखेगा लेकिन असल में वह आप नहीं होते हैं। पोर्न वीडियो में भी इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है जहां किसी और की बॉडी पर किसी और के चेहरे को लगा दिया जाता है पर यह डराने वाली बात ये है कि किसी और के चेहरा पूरी वीडियो में लगा दिया जाता है और इससे पहचानना काफी मुश्किल होता है। आम जनता के लिए तो यह काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
कैसे बचे ?
किसी भी डीप फेक वीडियो बनाने के लिए कम से कम पांच फोटो कि जरुरत होती है फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन तस्वीरों की स्टडी करके इन्हें सॉफ्टवेयर की शक्ल में स्टोर कर लेता है। ऐसे में आप एक काम ये कर सकते हैं कि सोशल मीडिया से अपनी फोटो हटा लें या फिर उन्हें पब्लिक से हटाकर प्राइवेट कर दें। इस तरह से आपके फोटो का गलत इस्तेमाल होने से बचाया जा सकता है और आप इसका शिकार नहीं बन सकते।
.
.