नई दिल्ली- सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र “अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन” दिल्ली पीतमपुरा के ग्रीन लाज में आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई सेक्टर 8 से उत्तरा मेश्राम टैरो कार्ड , रेकी हीलिंग , एंजेल थेरिपिस्ट हैं
जिनको ज्योतिष भास्कर रत्न 2022 के सम्मान से नवाज़ा गया। एस के जोशी जी द्वारा सम्मान पत्र ग्रहण किया। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ में 2022 में ज्योतिष के क्षेत्र में मिलने वाला यह प्रथम पुरस्कार है।
टैरो रीडर मनीषा सिंह जी जिनको लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया टैरो कार्ड रीडर मनीषा जी के सानिध्य से ही मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिनके सानिध्य में रहकर एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई। आपको बता दें कि उत्तरा मेश्राम टैरो कार्ड , रेकी हीलिंग , एंजेल थेरिपिस्ट हैं और जानी मानी टैरो कार्ड रीडर है।