“द केरल स्टोरी” फिल्म को लेकर इतने विवाद और विरोध हो रहे है वहीं एक और विवाद सामने आया है l जिसमे जम्मू और कश्मीर में मेडिकल छात्रों के दो समूह के बीच आपस में झड़प हो गयी l इस झड़प के कारण 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं l इस घटना को लेकर मेडिकल के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है l बता दें कि इस घटना को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है l उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार हिंसा भड़काने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है l साथ ही उन्होंने अपने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध किया है कि मामले में संज्ञान लें और दोषियों को सजा दिलाएं l वहीं घटना के बाद एसएसपी ने भी मामले की जांच की बात कही है l
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि यह घटना जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज की है l जहां पर बॉयज हॉस्टल में “द केरल स्टोरी” फिल्म के चलते छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई l सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस घटना के बाद पांच मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं l इसके चलते वहां एमबीबीएस के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है l इसके चलते पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी केंद्र सरकार पर भड़कते हुए नजर आई l बता दें कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों के मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में फिल्म को लेकर हंगामा शुरू हुआ l इसके साथ ही छात्रों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है l इस पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है l अभी मामले की जांच की जा रही है l आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा l