राजौरी जिले के नरला इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक आतंकी ढेर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ सहित तीन लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के फीमेल लेब्रोडोर डॉग केंट की मौत भी हो गई है l
आपको बता दें कि जम्मू संभाग के राजौरी जिले में यह मुठभेड़ हुई थी l यह मुठभेड़ आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई l सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवान की पहचान सेना के 63 आरआर के राइफलमैन रवि कुमार के रूप में हुई है। इसके साथ ही तीन अन्य घायल सुरक्षा कर्मियों की पहचान मोहम्मद अशरफ (एसपीओ) के रूप में की गई है। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल मोहम्मद रफीक और कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल भी घायल हुए हैं। इसके साथ ही मुठभेड़ में भारतीय सेना के फीमेल लेब्रोडोर डॉग केंट की मौत भी हो गई है l दरअसल केंट सेना के सर्च ऑपरेशन में मदद कर रहा था और आतंकियों की तलाश में लगे जवानों को आगे बढ़ने में मदद कर रहा था l दूसरी ओर से की जा रही फायरिंग में केंट को गोली लग गई, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और उसे बचाया नहीं जा सका l
जांच के मुताबिक पता चला कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के गांव नारला (हरि चूमा) में एक तलाशी दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सुरक्षा जवान घायल हो गया। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजोेरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी और शुरुआती गोलाबारी मे सेना का एक जवान घायल हुआ l
उन्होंने आगे बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसओजी ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ मे शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में एक सुरक्षा जवान घायल हो गया l जबकि आतंकवादियों को मारने के लिए इलाके में अधिक सुरक्षा बल भेजे गए है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को सुरक्षा बलों ने तरेडू के जंगली इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया और दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखने पर कुछ राउंड फायरिंग की थी।
बता दें कि दोनों रात के अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे l परन्तु पीछे एक बैग छोड़ गए, जिसमे कुछ कपड़े और अन्य सामान के साथ कुछ खाने पीने का सामान खोजी दलों ने बरामद किया l बताया जा रहा है कि भाग रहे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए राजोरी के दूर दराज के बाम्बला और नारला सहित आसपास के इलाकों हारी चूमा में घेराबंदी और तलाशी अभियान बढ़ा दिया गया है।