बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिसे देख चारों तरफ राजनीति गरमाई हुई हैं l नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्री के विभाग के किसी भी फाइल पर किसी भी तरह के आदेश पर तत्काल रोक लगा दी है l सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सरकार ने सभी बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से जो नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं, उनके विभाग के फाइल पर किसी भी तरह का कोई आदेश न हो और न ही कोई आदेश निर्गत हो l सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम में पटना के राजभवन में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं l सूत्रों ने दावा किया है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के पास 128 विधायकों का समर्थन है l
नीतीश कुमार ने बदला है अपना रुख
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के अपना रुख एक बार फिर बदल कर बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग में वापसी के संकेतों के बीच सत्तारूढ़ महागठबंधन में अनिश्चितता के बादल छाए हुए प्रतीत हो रहे हैं l राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर जारी अटकलों को उस समय और बल मिला जब नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में भाग लिया पर उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव इस समारोह में शामिल नहीं हुए l
जदयू नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान
बता दें कि इस दौरान जदयू नेता नीरज कुमार ने बयान देते हुए कहा हैं कि ‘नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित सीएम हैं l हमारे मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है l’ इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी की तरफ से आ रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमको कौन निशाने पर लेगा. निशाने पर हम नहीं हैं l तीर हमारे पास है और तीर जिसके पास है, उसको कोई निशाना नहीं लेता l हम जिसपर निशाना करते हैं सीधे तौर पर लेते हैं l’