हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है l इस बार भी 1 नवंबर 2023 बुधवार यानी आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा हैं l करवा चौथ व्रत पर सुहागिन महिलाएं चंद्रमा को देखकर छलनी से अपने पति को देखती हैं l अपने पति की दीर्घ आयु के लिए मन्नत भी मांगती हैं l यह धार्मिक त्योहार कई राज्यों में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है l जैसे उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब गुजरात हिमाचल प्रदेश राजस्थान l तो चलिए जानते हैं कि इन सभी जगह पर करवा चौथ का चांद कब निकलेगा और आपके शहर में ये खास चांद की झलक आपको कब देखने को मिलेगी l
सबसे पहले आपको बता दें कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है l करवा चौथ का आरंभ 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर होगा और इसका समापन 1 नवंबर बुधवार रात 9 बजकर 19 को होगा यानी 1 नवंबर बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा l
आज शाम 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 40 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है l वही 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 13 पर अमृत काल शुरू हो जाएगा l
करवा चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा?
बता दें कि दिल्ली में करवा चौथ का चांद रात 8 बजकर 15 मिनट पर देख सकते हैं l वही दूसरी तरफ मुंबई में रहने वाले लोगों को 8 बजकर 49 मिनट पर करवा चौथ के चांद को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा l इसके साथ ही कोलकाता की महिलाएं 7 बजकर 45 मिनट पर चांद को देखकर अपना व्रत पूरा कर सकती हैं l साथ ही चंडीगढ़ में करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाएं 8 बजकर 10 मिनट पर अपने छत पर जाकर चांद को देख सकती हैं l बता दें वहीं पंजाब में रहने वाले लोगों को 8 बजकर 14 मिनट पर चांद नजर आएगा l
आप अगर देहरादून के रहने वाले हैं तो 8 बजकर 6 मिनट पर चांद के निकलने का इंतजार करें l पटना में रहने वाले लोग 7 बजकर 51 मिनट पर करवा चौथ के खूबसूरत चांद का लुफ्त उठा सकते हैं l अगर आप चेन्नई में रहते हैं तो आपके यहां चंद 8 बजकर 45 मिनट पर नजर आएगा छत पर जाएं और अपनी करवा चौथ के व्रत को पूरा करें l बेंगलुरु में रहने वाले लोगो के लिए 8 बजकर 54 मिनट पर चाँद दस्तक देगा l वही अगर हम भोपाल की बात करे तो यहां चांद 8 बजकर 29 मिनट पर निकलेगा l वही प्रयागराज में करवा चौथ का चांद 8 बजकर 5 मिनट पर निकलेगा, बिना देर किए समय पर चांद को देख लें l लखनऊ में चांद 8 बजकर 5 मिनट पर दिखेगा वही कानपुर में चांद 8 बजकर 8 मिनट पर नजर आएगा l