बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की सुसाइड की खबर सुन कर सभी लोग हैरान हो गए थे l 3 जून 2013 को जिया खान की मौत की खबर ने लोगो को मिली l अभिनेत्री की मां ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में कोर्ट से आज फैसला आ गया है l
आपको बता दें कि पिछले 10 सालों से ये केस चल रहा था l पिछले कुछ टाइम से सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में इस केस की सुनवाई हो रही थी l काफी समय से सुनवाई डिले हो रही थी l परन्तु आज कोर्ट का फैसला आ चुका है l फैसला सूरज पंचोली के हक में आया है l सूरज पंचोली इस केस में बरी हो चुके है l अदालत का कहना है कि सबूत पुरे तरीके से नहीं है l और सबूतों के आभाव में सूरज पंचोली पर इल्ज़ाम कायम नहीं होते है l इस मामले में सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
कोर्ट से बरी होने पर सूरज पंचोली का रिएक्शन :-
बता दें कि जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली बरी हो गए हैं। केस के बाद पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर रिएक्शन दिया है। सूरज पंचोली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है- सच की हमेशा जीत होती है। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला और दिल वाली इमोजी भी बनाई है।