Crime Data: यह कहानी थोड़ी फिल्मी है, पर पूरी तरह से सच है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ‘शादीबाज’ शातिर को गिरफ्तार किया है, जो अबतक छह शादियां कर चुका है. इस शातिर के निशाने पर ऐसी महिलाएं होती थीं, जो विधवा होने के साथ साथ खूब पैसे वाली हों. इन महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के बाद वह उनसे शादी करता था और फिर ‘खेल’ करके फरार हो जाता था. राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार हुए इस शातिर की पहचान मुकीम खान के तौर पर हुई है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैनी के अनुसार, आरोपी मूल रूप से प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के घरेसर गांव का रहने वाला है. कुछ महीनों पहले उसे पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार थाना पुलिस ने एक ई-एफआईआर के मामले में उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. साथ ही, शास्त्री पार्क थाना में दर्ज एक मामले में भी पुलिस मुकीम की तलाश कर रही थी. तमाम कोशिशों के बावजूद मुकीम पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर स्पेशल सिक्योरिटी चेक के लिए रहे तैयार, बोर्डिंग से पहले फिर हो सकती है तलाशी, जानें पूरा मामला’… अब बोर्डिंग से पहले आपको अपनी जैकेट-सूज निकालने पड़ सकते हैं. ऐसा आपको एसएलपीसी की वजह से करना पड़ेगा. क्या है एसएलपीसी और क्यों पड़ी इसकी जरूरत, जानने के लिए क्लिक करें.
इसे बाद, मुकीम की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीपी रमेश लांबा की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था. इस मामले की जांच में शामिल हेडकॉन्स्टेबल सुनील ने पाया कि आरोपी लगातार अपने मोबाइल फोन और नंबर बदल रहा है. सीडीआर, आईडीआर और कई मोबाइल नंबरों को इंटरसेप्ट करने करने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी भोपाल (मध्य प्रदेश) में छिपा हुआ है.
आरोपी की लोकेशन मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई. भोपाल पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द स्थित होटल और गेस्ट हाउस में उसकी तलाश की. लेकिन, आरोपी एक बार फिर पुलिस के हाथ से निकलने में सफल हो गया. 4 दिसंबर को पुलिस टीम को आरोपी की एक नई लोकेशन मिली. ट्रैक करने पर पता चला कि यह लोकेशन विदिशा से जम्मू जा रही झेलम एक्सप्रेस से मेल खा रही थी.
यह भी पढ़ें: ₹2250000 का था लालच, 5 लोगों ने खेला 15 मिनट का खतरनाक ‘खेल’, फिर इंस्टाग्राम… अब जेल में गुजरेगी जिंदगी… दिल्ली पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 22.50 लाख रुपए की लूट की गुत्थी सुलझाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 19.27 लाख रुपए बरामद कर लिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इस बार, क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर ली. झेलम एक्सप्रेस जैसे ही धौलपुर रेलवे स्टेशन में दाखिल हुई, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी मुकीम को धर दबोचा. इसके बाद, मुकीम को दिल्ली लाया गया, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. पूछताछ के दौरान, कई ऐसे खुलासे हुए, जिन्हें जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. इनमें से एक खुलासा उसकी छह शादियों से जुड़ा हुआ था.
डीसीपी संजय कुमार सैनी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शादी डॉट कॉम के जरिए वह ऐसी हाई प्रोफाइल वर्किंग वूमेन को मैरिज प्रपोजल भेजता था, जो विधवा हो. इन महिलाओं से वह खुद को रईश बिजनेसमैन बताता था. पूरी तरह से अपने जाल में फंसाने के बाद वह इन महिलाओं से शादी कर लेता था. शादी के बाद जैसे ही मौका लगता, वह घर में मौजूद कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो जाता. आरोपी ने इस तरह की एक नहीं, बल्कि छह वारदातों को अंजाम दिया है.
Tags: Bhopal data, Crime Division, Delhi data, Delhi police, Dholpur data
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 06:17 IST