आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी सहीराम पहलवान के बेटे शेखर बिधूड़ी की उम्र ज्यादा नहीं थी । आपको बता दें कि, आज शाम करीब 5:30 बजे उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
विधायक के घर अचानक हुई इस घटना पर आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं तथा सभी सगे संबंधियों ने शोक व्यक्त किया। कल यानी गुरुवार के दिन शेखर बिधूड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। खबरों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के तेहखंड क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट में किया जा सकता है।
सूत्रों से यह खबर भी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता विधायक व मंत्री इस दौरान वहां पर मौजूद रहेंगे। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी सहीराम पहलवान के बेटे की मृत्यु पर उनके अंतिम दर्शन के लिए आ सकते हैं।