दिल्ली मेट्रो आए दिन अपनी वायरल हो रहे वीडियोज की वजह से सुर्खिओ में रहता है। कभी किसिंग सीन कभी डांसिंग प्लेटफार्म बना दिल्ली मेट्रो सोशल मीडिया की जनता को अपनी तरफ आकर्षित करता दिखाई दे रहा है। कुछ लोग इन वीडियोज का लुत्फ उठाते है तो कुछ इसको जमकर ट्रोल करते नज़र आते है। हाल ही में दिल्ली मेट्रो से एक नई वीडियो जमकर वायरल हो रही है आइये डालते है इस खबर में एक नज़र
दिल्ली मेट्रो में चेहरे पर पट्टिया बांधे फिल्म जवान लुक में नज़र आई लड़की
दिल्ली मेट्रो के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि डांस कर रही लड़की शाहरुख़ खान की नई फिल्म “JAWAN ” के बैंडेड लुक को रीक्रिएट करती नज़र आ रही है इतना ही नहीं वह मिथुन चक्रबोर्ती की फिल्म “बीस साल बाद “के एक यादगार गाने ” बेकरार करके हमे यु ना जाइये ” पर ठुमके लगा रही है एवं अपने इस अंदाज़ से जनता जनार्दन का ध्यान अपनी तरफ खींचती नज़र आ रही है।
जमकर हो रही है ट्रोल जवान लुक वाली लड़की
जैसा की हमने आपको बताया कुछ लोग इस अंदाज़ को पसंद कर रहे है तो कुछ जमकर ट्रोल भी करते नज़र आ रहे है। इस वीडियो पर लोग कमेंट कर नहीं थक रहे। कुछ का कहना है ये सब करने के लिए आत्मविश्वास चाहिए और कुछ कह रहे है कि दीदी शीशा तो देख लेती। इसके आलावा भी कई मज़ेदार कमेंट आप वीडियो में देख सकते है।