अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और वो भी कम लागत में तो इन बिज़नेस आइडिया को करे फॉलो। यह 5 काम आपको कम लागत में ज़्यादा मुनाफा देंगे। इनके ज़रिये फेस्टिव सीजन में आप कर सकते है ताबड़तोड़ कमाई।
![](https://aaravtimes.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-07-at-4.24.28-PM-1024x768.jpeg)
पहला बिज़नेस – पूजन सामग्री
जैसा कि आपको पता है कि नवरात्री शुरू होने वाले है और इस त्यौहार पर पूजा-पाठ की सामग्री का व्यापार चढ़ाव पर होता है। और ऐसे में आप यह बिज़नेस शुरू करते है तो आपको फायदा हो सकता है। पूजा-पाठ की सामग्री केवल नवरात्री में ही नहीं बल्कि हिन्दू धर्म में सभी त्योहारों में सबसे ज़्यादा मांग में रहती है और त्योहारों के आलावा भी यह सामग्री बाजार में खूब चलती है।
लागत = 5000 से 6000
फायदा = रोज़ाना 2000 तक
![](https://aaravtimes.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-07-at-4.26.51-PM.jpeg)
दूसरा बिज़नेस – इलेक्ट्रिक लाइट्स
दिवाली के अवसर पर घर हो या दूकान, स्कूल हो या ऑफिस इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की मांग हर जगह बराबर होती है। इमारतों को सुन्दर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट का इस्तेमाल किया जाता है। इनका इतनी मात्रा में बिकने का कारण है इन लाइट्स का कम दाम। आप छोटे स्तर पर इन सजावटी लाइट्स का बिज़नेस शुरू कर सकते है। और आप ऑनलाइन प्लेटफार्म के ज़रिये भी अपने प्रोडक्ट्स सेल कर सकते है।
तीसरा बिज़नेस – डेकोरेटिव आइटम्स
दिवाली को रौशनी का त्यौहार भी कहा जाता है। लोग घरो और अपने दफ्तरो को सिर्फ लाइट्स से ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह की डेकोरेटिव आइटम्स से सजाते है। ऐसे में आप डेकोरेटिव सामानो को खुद के तरिके और क्रिएटिविटी से सामान बनाकर अच्छे-खासे मार्जिन से उन्हें बाज़ारो में सेल कर सकते है।
![](https://aaravtimes.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-07-at-4.29.00-PM.jpeg)
चौथा बिज़नेस – मिट्टी के दीये
दिवाली के अवसर पर हर तरफ इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स तो जगमगाती है ही साथ ही मिट्टी के दीये भी खास मांग में रहते है। ऐसे में आप मिट्टी के दीये और कलश का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह दीये आप खुद भी बना सकते है। इन्हे कुम्हारो से खरीद कर आप इनमे खुद डिज़ाइन कर सकते है। आज कल अन्य चीज़ो की तरह डिज़ाइनर दीये की भी मांग है। इससे आप कम लागत पर मार्किट में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
![](https://aaravtimes.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-07-at-4.31.10-PM.jpeg)
पांचवा बिज़नेस – मूर्ति और मोमबत्ती
अब त्योहारों का सीजन है तो मुर्तिओ को कैसे अनदेखा किया जा सकता है। नवरात्री हो या दिवाली हर त्यौहार देवी-देवताओ की मूर्ति के बिना अधूरा है। और इसीलिए मुर्तिया लोगो की मांग में रहती है। अलग-अलग तरह की मूर्तिया बाज़ारो में अलग-अलग दाम पर बिकती है। प्लास्टिक की मिट्टी की और भी अन्य पदार्थो की मुर्तिया होती है। और मोमबत्ती की मांग आज कल बहुत ज़्यादा हो गई है क्योकि मोमबत्तिया एस्थेटिक लुक देती है और आज कल यह बहुत डिमांड मे है। आप मोमबत्ती का बेस खरीद के उसमे खुशबू और अपना टैग लगाकर इससे लम्बे समय तक चलने वाला बिज़नेस शुरू कर सकते है।