28 मई को पहलवानो के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया था उसको लेकर पहलवानो ने कल बड़ा ऐलान किया l उन्होंने यह फैसला लिया कि वह अपने मेडल गंगा में बहा देंगे l पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी लोगो को दी l पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा है कि हम गंगा मां को पवित्र मानते हैं और मेडल भी हमारे लिए गंगा की तरह ही पवित्र हैं। इसको लेकर सभी पहलवान कल रात शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचे l भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर पहुंचे उन्होंने काफी देर तक पहलवानों को समझाया।
पहलवान मेडल गंगा में विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे :-
पहलवान अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया ने ऐलान किया कि वह अपने मेडल गंगा में विसर्जित कर देंगे l उन्होंने कहा कि इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था। ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है
इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे :-
पहलवानो ने कहा कि मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी। अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं। अब लोक को सोचना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़े हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ।
नरेश टिकैत के समझाने के बाद लौटे पहलवान :-
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर हरिद्वार पहुंचे l उन्होंने काफी समय तक पहलवानों को समझाया। उन्होंने पहलवानों को आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता करेंगे नरेश टिकैत की बात मानने के बाद पहलवान करीब पौने दो घंटे के बाद वापस लौट आए l किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोकने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।
बता दें कि पुलिस सूत्रों ने बताया कि आंदोलनरत पहलवानों को अपना धरना इंडिया गेट पर स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी l राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शनों का स्थान नहीं है और उनके धरने के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा।