सीमा हैदर को लेकर रोजाना बड़े बड़े खुलासे हो रहे है क्योंकि सभी खुफिया एजेंसियां सीमा को लेकर सतर्क हो गईं हैं। उसके भाई और चाचा के पाकिस्तान आर्मी में होने की बात पुष्ट होने के बाद सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है l पगडंडी रास्तों के समीप बसे लोगों से भी इस बारे में सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं। एसएसबी के इंस्पेक्टर ने कहा कि सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर ने नेपाल से भारत किस रास्ते प्रवेश किया, इसकी जांच में सीमा पर तैनात खुफिया एजेंसियां जुट गई हैं। सोनौली सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां पगडंडी रास्तों से जुड़ा इनपुट भी ले रहीं हैं।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क :-
बता दें कि सचिन के प्यार में सारी सीमाएं पार कर भारत आई सीमा हैदर को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। सीमा हैदर के भाई और चाचा के पाकिस्तान आर्मी में होने की बात पुष्ट होने के बाद सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां पगडंडी रास्तों के समीप बसे लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटा रही हैं। सीमा हैदर को लेकर आरोप है कि वह पाकिस्तानी जासूस है l इसी आशंका को लेकर सीमा हैदर और सचिन को खुफिया एजेंसियों ने उन्हें हिरासत में लिया हुआ है l एसएसबी के इंस्पेक्टर जयंता घोष ने कहा कि सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। स्थानीय लोगों व टैक्सी चालकों से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। सीमा पर सभी सुरक्षा एजेंसियों की नजरे है l