पंजाब के छात्राओं का इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज यानी 26 मई 2023 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर परिणाम उपलब्ध करवा दिया है l परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की है। बता दें कि 10वीं में 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73 फीसदी लड़के पास हुए हैं। ट्रांसजेंडर का परिणाम 100 फीसदी रहा है। अर्बन क्षेत्र का परिणाम रुरल क्षेत्र से कम रहा। अर्बन एरिया का पास प्रतिशत 96.77 और रुरल एरिया का पास प्रतिशत 97.74 फीसदी रहा।
पंजाब बोर्ड 10वीं में कुल छात्रों की संख्या 2,81,327 , उत्तीर्ण परीक्षार्तियों की संख्या 2,74,400 , दोबारा शामिल छात्र 6,171 , फेल छात्र 653 , और 103 छात्रों का परिणाम रोका गया l इस बार 97.54 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। राज्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं।
twelfth रिजल्ट :-
बुधवार को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। इस रिजल्ट में बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फोकल पॉइंट की ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की नवप्रीत कौर 500 में से 497 अंक (99.40 फीसदी) हासिल कर राज्य में तीसरा और जिले में पहला स्थान लेने में सफल रही है। इस बार बोर्ड द्वारा स्पोर्ट्स और अकेडेमिक की अलग से मेरिट लिस्ट जारी करने के बजाए एक ही लिस्ट जारी की गई है। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल समराला की साइंस स्ट्रीम की खुशप्रीत कौर ने 495 अंक (99 फीसदी) लेकर राज्य में पांचवां और जिले में दूसरा स्थान लिया है। बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फोकल पॉइंट की ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की गगनदीप कौर और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल समराला की कॉमर्स स्ट्रीम की शुभकर्मनजोत कौर संधर ने 493 अंक (98.60 फीसदी) के साथ राज्य में सातवां और जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।