चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में आईपीएल 2024 में पहली बार एमएस धोनी बैटिंग करते नजर आए l एमएस धोनी ने मैच में जबरदस्त बैटिंग कर अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया l इस मुकाबले में धोनी ने 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली l इस बीच माही का स्ट्राइक रेट 231.25 का रहा l जैसे ही धोनी ने मुकाबले के दौरान चौके-छक्के लगाने शुरू किए उस दौरान फैंस के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला l
बता दें कि एमएस धोनी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में तूफानी पारी खेली, जिसे देखकर फैंस माही के दीवाने हो गए। इस सीज़न पहली बार धोनी की बैटिंग देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन दिए l दर्शकों और फैंस ने जमकर माही की तारीफ की l चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 रन से मैच हार गई, लेकिन धोनी की पारी ने मैच के नतीजे को बेफिक्र बनाते हुए फैंस को अपने खेल का दीवाना बना दिया। इस मौजूदा आईपीएल में एमएस धोनी पहली बार बैटिंग करने उतरे थे। चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ मुकाबला ज़रूर हार गई, लेकिन धोनी की बैटिंग ने सभी का दिल जीत लिया l धोनी नंबर आठ पर बैटिंग के लिए उतरे थे l
20 रन से मुकाबला हारी चेन्नई
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वाइजैग में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी l वहीं मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बोर्ड पर लगाए l टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली l इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े l फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और उन्होंने 20 रन से मुकाबला गंवा दिया l टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 45 रनों की पारी खेली l इसके अलावा एमएस धोनी ने 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे l