ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होने जा रहा हैं l यह मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा l आज मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 313 रन पर ही सिमट कर रह गई।
बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले आमिर जमाल ने 97 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी शानदार पारी खेलते हुए नौ चौके और चार छक्के लगाए। पाकिस्तान की टीम एक समय 96 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से जमाल और रिजवान ने शानदार पारियां खेलीं। जमाल ने 10वें विकेट के लिए मीर हमजा के साथ 86 रन की साझेदारी की। हमजा ने इसमें सिर्फ सात रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
बता दें कि बल्लेबाजी के फैसले से पहले पाकिस्तान को शुरूआती ओवरों में कोई लाभ नहीं हुआ। पहली पारी में उसके दोनों ओपनर खाता नहीं खोल पाए। मिचेल स्टार्क ने अब्दुल्ला शफीक को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वहीं अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने सैम अयूब का शिकार किया। अयूब ने टेस्ट में डेब्यू किया, लेकिन पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए। एलेक्स कैरी ने उनका कैच लिया।
पाकिस्तान हारा टेस्ट सीरीज
बता दें कि पहले ही सीरीज पाकिस्तान की टीम हार चुकी हैं l वहीं दूसरी तरफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। पाकिस्तान की नजर सिडनी टेस्ट को जीतकर सम्मान के साथ स्वदेश लौटने पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद (कप्तान), आगा सलमान, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, साजिद खान, सैम अयूब, आमिर जमाल, बाबर आजम, हसन अली, मीर हमजा।
ऑस्ट्रेलिया: एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।