भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू अपने ऑनलाइन प्यार को लेकर आजकल सुर्खियों में छाई हुई है l स बीच अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह और उसके कुछ दोस्तों के साथ खाना खाती हुई नजर आ रही है l बता दें इस वायरल वीडियो में अंजू, नसरुल्लाह और उसका दोस्त व ब्लॉगर नोमी खान के अलावा कई अन्य लोग भी एक ही टेबल पर खाना खाते दिख रहे हैं l इस वीडियो को पाकिस्तानी चैनल के पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने शेयर किया है l
बता दें कि अपने ऑनलाइन प्यार से मिलने के लिए अंजू ने सारी सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर लिया था l परन्तु वह लीगल तरीके से पाकिस्तान गई थी l राजस्थान के अलवर से अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम घर पर लगाई गई है l पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के ऊपरी दीर जिले के एसपी ने कहा था कि अंजू के भारत से आने के बाद उससे पूछताछ की गई है l अंजू को 21 अगस्त से पहले भारत भेजने के लिए नसरुल्लाह को पाबंद किया गया है l बता दें कि अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान पहुंची हुई है l अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए गुपचुप प्लान बनाया था l वहीं पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है l उसके निकाहनामा की तस्वीरें भी सामने आई हैं l इस बात की पुष्टि खुद मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने की है l हालांकि निकाह की बात को अंजू और नसरुल्लाह ने इसे गलत बताया है l दोनों का कहना है कि हमने निकाह नहीं किया है l