बिग बॉस की फेम प्रियंका चाहर ने अपने करियर की शुरुआत बहुत अच्छे ढंग से की l प्रियंका चाहर भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं l वह 2021 में टीवी धारावाहिक “उदरियां” में ‘तेजो संधू’ से सुर्खियों में आईं l वह जयपुर की रहने वाली है l वह बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं l आपको बता दें कि एक फेमस डिजाइनर इशिता रिया गुप्ता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाया था कि प्रियंका चाहर ने उनके ब्रांडेड कपडे चुराए है, डिजाइनर ने उन ब्रांडेड कपड़ो की कीमत 30 लाख रूपए बताई है l साथ ही उन्हीने ये भी बताया कि प्रियंका ने इशिता का स्टाइल भी कॉपी किया है l लेकिन अब इन आरोपों को लेकर प्रियंका चाहर ने चुप्पी तोड़ी l

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि इशिता ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे l उनका कहना था कि उनके ब्रैंड के कपड़े प्रियंका ने पहने थे l मेरे कपडे एक्सक्लूजिव डिजाइन थे l फैशन स्टाइलिस्ट और डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया l परन्तु अब उन्होंने उन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया है l बता दें कि उन्होंने अपने पहले ट्वट में उन्होंने कहा था, “एक साइकॉटिक पीआर टीम के साथ ऑब्सेस्ड लेडी, जो दूसरों को हैरेस करना बंद नहीं कर सकते हैं l यह टॉक्सिक की डेफिनेशन है. दूसरे को इंप्रेस करने के लिए फेक पर्सनैलिटी बनाई l” उन्होंने आगे लिखा था कि ‘वह सोचती है कि जैसी मैं हूं वो मेरी तरह कपड़े पहन कर मेरे जैसी बन जाएगी l हां शायद एक अरब पुनर्जन्म के बाद ऐसा हो सकता है l उसने मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा l’

प्रियंका चाहर का रिएक्ट :-

बता दें कि सोशल मीडिया पर यह खबर प्रियंका के सामने आने के बाद अब एक्ट्रेस ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है l प्रियंका चाहर ने बिना किसी का नाम लिए, बिना रेफरेंस दिए इनडायरेक्टली अपनी बात रखी है l उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की l बता दें कि प्रियंका चाहर ने अपनी स्टोरी में उन्होंने एक कोट शेयर किया जिसमें लिखा था कि ‘अगर वो आपकी रिस्पेक्ट करते हैं तो आप भी करो, अगर वो आपको इज्जत न दें तो आप उन्हें इज्जत देना कम न करो. किसी को भी ऐसी इजाजत न दो कि वो अपने शब्दों के हिसाब से आपका व्यक्तित्व बदलने की हिम्मत रखें. क्योंकि आप अपने आप को रीप्रेजेंट करते हैं किसी और को नहीं l’ अपनी स्टोरी में उन्होंने एक कोट शेयर किया जिसमें लिखा था- ‘अगर वो आपकी रिस्पेक्ट करते हैं तो आप भी करो, अगर वो आपको इज्जत न दें तो आप उन्हें इज्जत देना कम न करो l किसी को भी ऐसी इजाजत न दो कि वो अपने शब्दों के हिसाब से आपका व्यक्तित्व बदलने की हिम्मत रखें l क्योंकि आप अपने आप को रीप्रेजेंट करते हैं किसी और को नहीं l’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version