फास्टैग केवाईसी का आज आखिरी दिन है l यदि आप 31 जनवरी, 2024 तक फास्टैग केवाईसी नहीं कर पाते हैं तो आपको इसका भारी नुकसान देखने को मिल सकता हैं l जी हां, आपको 1 फरवरी से फिर दो गुना टोल चुकाना पड़ेगा l कैसे करे फास्टैग केवाईसी आइए बताते हैं?
कैसे करे घर बैठे केवाईसी?
बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने वन व्हीकल वन फास्टैग कैंपेन शुरू किया था l इस कैंपेन के तहत आपने अगर अब तक केवाईसी नहीं करवाया है तो 31 जनवरी के बाद फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे l जैसा की आप लोग जानते हैं कि राष्ट्रिय राजमार्ग पर बनी सड़कों पर जाने के समय एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करने के लिए हर किसी को तय टोल चुकाना होता है l नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना हैं कि अगर आपका फास्टैग का बैलेंस बचा है, परन्तु आपने केवाईसी नहीं करवाई है तो 31 जनवरी, 2024 के बाद फास्टैग निष्क्रिय कर दिए जाएंगे l
टोल प्लाजा से गुजरने के लिए FASTags हैं अनिवार्य
आपको बता दें कि 15 फरवरी, 2001 से भारत सरकार ने सभी गाड़ियों के लिए FASTags अनिवार्य कर दिया था l जिसके बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के लिए FASTags अनिवार्य हो गया था l इससे फायदा यह हैं कि आपको एक्सप्रेस वे से गुजरने के समय लंबी-लंबी लाइन लगाने की जरुरत नहीं होगी l आसानी से बिना रुके आप एक्सप्रेस वे से गुजर सकते हैं l आपकी व्हीकल पर लगे FASTag स्टिकर के जरिए फास्टैग बैलेंस से टोल बूथों पर सेंसर/स्कैनर से टोल टैक्स कट कर लिया जाता है l
जानिए कौन से डॉक्यूमेंट से होगा फास्टैग अपडेट
वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
ड्राइविंग लाइसेंस
आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
पैन कार्ड
घर बैठे ऐसे कर सकते हैं KYC?
बता दें कि आपको केवाईसी के लिए सबसे पहले सरकार ही आधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाना होगा l इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP के साथ अकाउंट लॉग इन करना होगा l फिर आपको डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड मेन्यू में MY PROFILE ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l इसके बाद यहां आप KYC के समय सबमिट की गई प्रोफाइल डीटेल्स देख सकते हैं l अब आप यहां KYC के सब-सेक्शन में ‘Purchaser Type’ में जरूरी जानकारी भरें l फिर आपको KYC वेरिफिकेशन से पहले डिस्क्लेमर पर टिक करना होगा l
कैसे करें ऑफलाइन फास्टैग अपडेट
बता दें कि आप फास्टैग केवाईसी ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं l लेकिन आपको इसके लिए फास्टैग जारी करने वाले बैंक में जाना होगा l वहां जाकर आप KYC फॉर्म लेकर उसमें सभी डीटेल्स भरकर जमा कर दें l इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट का केवाईसी हो जाएगा l